21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अमरजीत हत्याकांड में स्पीडी ट्रायल की होगी अनुशंसा

भागलपुर : मुख्यालय के निर्देश पर रेंज डीआइजी ने मंगलवार को प्रेस वार्ता कर भागलपुर रेंज के तीनों जिलों में पुलिस द्वारा की गयी कार्रवाई का ब्योरा दिया है. उन्होंने तीनों जिलों में हुई प्रमुख गिरफ्तारियों से लेकर शराब के मामलों में हुई कार्रवाई के बारे में बताया. उन्होंने इंट्री पासिंग मामले में हो रही […]

भागलपुर : मुख्यालय के निर्देश पर रेंज डीआइजी ने मंगलवार को प्रेस वार्ता कर भागलपुर रेंज के तीनों जिलों में पुलिस द्वारा की गयी कार्रवाई का ब्योरा दिया है. उन्होंने तीनों जिलों में हुई प्रमुख गिरफ्तारियों से लेकर शराब के मामलों में हुई कार्रवाई के बारे में बताया. उन्होंने इंट्री पासिंग मामले में हो रही अग्रिम कार्रवाई और अमरजीत हत्याकांड से जुड़ी जानकारियां भी दी है.
उन्होंने बताया कि विगत एक सप्ताह में भागलपुर जिले में नाथनगर, इशाकचक, अंतीचक, कहलगांव, सुलतानगंज, शाहकुंड समेत कई अन्य थानों में दर्ज प्रमुख मामलों में कुल 15 गिरफ्तारियां हुईं. उन्होंने मधुसूदनपुर थाना क्षेत्र के 21 संगीन मामलों के इनामी अपराधी सत्तन यादव, भागलपुर जिले में सक्रिय मोटरसाइकिल गिरोह के आठ सदस्यों और बांका जिले के हार्डकोर नक्सली महेश हांसदा की गिरफ्तारी की विस्तृत जानकारी दी. शराब मामलों में हुई कार्रवाई का ब्योरा देते हुए बताया कि भागलपुर जिले में 15 कांडों का प्रतिवेदन कर एक सप्ताह में 187.8 लीटर देसी, 48.515 लीटर विदेशी और 40 किलो महुआ बरामद किया गया है.
बांका जिले में एक सप्ताह में 11 कांडों का प्रतिवेदन कर 24 लीटर देसी शराब बरामद किया गया. उन्होंने बताया कि 17 से 23 जुलाई के बीच भागलपुर जिला पुलिस ने 255, नवगछिया पुलिस ने 31 और बांका जिला पुलिस ने 121 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है. उन्होंने बताया कि पिछले कुछ दिनों लोगों के द्वारा की गयी शिकायतों और वसूली करते पकड़े गये लोगों से स्पष्ट हुआ है कि लोगों में भ्रष्टाचार के विरुद्ध जागरूकता आयी है. उन्होंने बताया कि भ्रष्टाचार के विरुद्ध किसी भी तरह की शिकायत उन्हें की जा सकती है. शिकायत करने वालों की सूचना गुप्त रखने की बात कही.
नवगछिया जिले की सराहना. प्रेस वार्ता में डीआइजी ने विगत कुछ महीनों में नवगछिया पुलिस जिले में अपराध और अपराधियों के विरुद्ध चलाये गये अभियान की सराहना की.श्रावणी मेले पर विशेष नजर. डीआइजी ने बताया कि श्रावणी मेले को लेकर लगातार संबंधित जिलों के साथ समीक्षा बैठक हो रही है. हर 24 घंटे में महत्वपूर्ण जानकारियों काे साझा किया जाता है. उग्रवादी और आपराधिक गतिविधियों पर नजर रखी जा रही है. घाटों और भीड़भाड़ वाले जगहों पर सीसीटीवी लगाने की योजना पर विचार किया जा रहा है.
अमरजीत हत्याकांड में दुश्मनी और आपसी मनमुटाव की आयी बात
डीआइजी ने बताया कि अमरजीत हत्याकांड में पूर्व में पैसों के लेनदेन की बात आयी थी. अग्रिम जांच में दुश्मनी और आपसी मनमुटाव की बात सामने आयी है. उन्होंने बताया कि मामले में स्पीडी ट्रायल कराने की अनुशंसा की जायेगी. हत्याकांड के आरोपित रिंकू सिंह की जमानत याचिका पर बुधवार को सुनवाई होगी.
आनंदगढ़ में इंजीनियर के घर चोरी

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें