भागलपुर: नैक से मूल्यांकन कराने के लिए की गयी तैयारी की समीक्षा को लेकर गुरुवार को मॉक पीयर टीम टीएनबी कॉलेज पहुंची. टीम के एक सदस्य वर्ल्ड बैंक कंसल्टेंट प्रो एमआर कुरूप ने तैयारी की समीक्षा की. इसके लिए कॉलेज के विभिन्न विभागों का अवलोकन किया.
अवलोकन के दौरान प्रो कुरूप ने प्रधानाचार्य डॉ गोपाल प्रसाद यादव, अधिकतर विभागाध्यक्ष, शिक्षक, कर्मचारी, छात्र व विभिन्न समितियों के साथ बातचीत की. नैक से मूल्यांकन कराने के लिए टीएनबी कॉलेज कितना तैयार है, इसकी समीक्षा की. मार्गदर्शन भी किया.
कॉलेज कैंपस, शिक्षकों की संख्या व गुणवत्ता, छात्रों की उपस्थिति, पुस्तकालय, प्रयोगशाला, शिक्षकों की शोध गतिविधि आदि पर उन्होंने संतोष जाहिर किया व उम्मीद जतायी कि महाविद्यालय को नैक के द्वारा अच्छी ग्रेडिंग मिलने की संभावना है. प्रो कुरूप अधिकतर विभाग, प्रयोगशाला, पुस्तकालय आदि का अवलोकन किया. मौके पर डॉ एचके चौरसिया, डॉ राजीव कुमार सिंह, डॉ सरोज कुमार राय, डॉ विजय कांत दास, डॉ मनोज कुमार आदि शिक्षक मौजूद थे.