सबौर: बरारी पंचायत के सरपंच रविकांत ने जीरोमाइल पुलिस पर बिना जांच किये मुद्दालय बनाने का आरोप लगाया है. सरपंच ने उच्चधिकारियों को आवेदन देकर जांच करने मांग की है.
बरारी ग्राम कचहरी में तिलकामांझी आनंदगढ़ कॉलोनी की रेणु कुमारी ने बरारी पंचायत अंतर्गत एनएच 80 पर अपने घर में हाउसिंग बोर्ड बरारी के प्रवीण कुमार को किराये पर दिया था.
कुछ दिनों से वह न तो किराया देते हैं और न ही घर ही खाली करते हैं. इसको लेकर ग्राम कचहरी में मामला दर्ज कराया. सरपंच रविकांत ने प्रवीण के नहीं आने पर घर पर सूचना चिपकाया कि उपस्थित नहीं होने की स्थिति में एक पक्षीय फैसला दिया जायेगा. प्रवीण ने जीरो माइल थाना में रेणु कुमारी और सरपंच रविकांत के विरूद्ध आवेदन दिया. थाना में कांड संख्या 20/14 के तहत मामला दर्ज हो गया.