Advertisement
भागलपुर : न्यायालय परिसर में नशे में धुत व्यक्ति जज से टकराया, गिरफ्तार
व्यवहार न्यायालय परिसर के नयी कोर्ट बिल्डिंग में दोपहर की घटना भागलपुर : व्यवहार न्यायालय परिसर के नयी कोर्ट बिल्डिंग में गुरुवार को दोपहर लंच बाद अपने कोर्ट रूम जा रहे अवर मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी (एसीजेएम) अतुलवीर सिंह से नशे में धुत व्यक्ति टकरा गया. जज के रोकने पर वह बदतमीजी करने लगा. इस दौरान […]
व्यवहार न्यायालय परिसर के नयी कोर्ट बिल्डिंग में दोपहर की घटना
भागलपुर : व्यवहार न्यायालय परिसर के नयी कोर्ट बिल्डिंग में गुरुवार को दोपहर लंच बाद अपने कोर्ट रूम जा रहे अवर मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी (एसीजेएम) अतुलवीर सिंह से नशे में धुत व्यक्ति टकरा गया. जज के रोकने पर वह बदतमीजी करने लगा. इस दौरान उसके नशे में होने का पता चला.
जज के बॉडी गार्ड ने उक्त व्यक्ति को पकड़ने की कोशिश की, तो वह भागने लगा. कुछ दूरी पर उसे पकड़ लिया. उसकी जेब में कोरेक्स की बोतल मिली. उसे तिलकामांझी थाने के हवाले कर दिया. पुलिस पूछताछ में उसने अपना नाम हसनगंज निवासी टिंकू पोद्दार बताया. बॉडीगार्ड रंजीत कुमार की शिकायत पर टिंकू पोद्दार के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया.
उक्त घटना के समय कोर्ट परिसर में अफरा-तफरी मच गयी. चर्चा होने लगी कि नशे में धुत व्यक्ति कोरेक्स की बोतल लेकर क्यों आया था. कहीं वह कोरेक्स किसी बंदी को देने तो नहीं आया. पुलिस की जांच में भी पता लग सकेगा कि टिंकू पोद्दार का मकसद क्या था.
परिसर में टिंकू के और साथी भी थे. जज से टकराने के बाद टिंकू पोद्दार भागा, तो उसने अपनी जेब से कोरेक्स की बाेतल बाहर फेंक दी. बोतल को एक और व्यक्ति उठाया और वहां से फरार हो गया. लोगों ने बताया कि जेल से आनेवाले बंदी को चोरी-छिपे कोरेक्स दी जाती है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement