Advertisement
बम बनाने के दौरान विस्फोट, कुंदन के शागिर्द बजरंगी का उड़ा हाथ
भागलपुर : बबरगंज थाना क्षेत्र के अलीगंज स्थित महेशपुर के शिक्षक नगर कॉलोनी मोहल्ले में मंगलवार दोपहर हुए बम विस्फोट में बमबाजी गिरोह के कुंदन यादव के शागिर्द बजरंगी कुमार साह (18) के दोनों हाथ उड़ गये. वहीं उसके चेहरे समेत पूरे शरीर पर गंभीर चोटें आयी हैं. घटना की जांच को पहुंची पुलिस के […]
भागलपुर : बबरगंज थाना क्षेत्र के अलीगंज स्थित महेशपुर के शिक्षक नगर कॉलोनी मोहल्ले में मंगलवार दोपहर हुए बम विस्फोट में बमबाजी गिरोह के कुंदन यादव के शागिर्द बजरंगी कुमार साह (18) के दोनों हाथ उड़ गये. वहीं उसके चेहरे समेत पूरे शरीर पर गंभीर चोटें आयी हैं. घटना की जांच को पहुंची पुलिस के मुताबिक बम बनाने के दौरान हुए विस्फोट में बजरंगी के घायल होने की बात बतायी जा रही है. मौके पर पहुंचे सिटी डीएसपी और एफएसएल टीम ने भी घटनास्थल की जांच की.
परिजनों के मुताबिक घटना दोपहर साढ़े बारह बजे की है. बजरंगी अपने मोहल्ले में ही एक निर्माणाधीन घर में बैठा था. इसी दौरान घर से आयी तेज धमाके की आवाज के बाद मोहल्ले में चारों ओर धुआं छा गया. देखते ही देखते घटनास्थल पर दर्जनों लोगों की भीड़ जमा हो गयी. धुआं हटने के बाद लोगों ने देखा कि उक्त कमरे में चारों ओर खून के छीटें पड़े हैं और खून से लथपथ बजरंगी वहीं बेसुध पड़ा है.
इसके बाद परिजनों ने उसके हाथ को कपड़े से बांध दिया. कुछ देर में मौके पर पहुंचा बजरंगी के बड़े भाई राजा कुमार साह बजरंगी को लेकर मायागंज अस्पताल पहुंचा. डॉक्टरों के मुताबिक घायल बजरंगी की हालत गंभीर बतायी जा रही है. घटना की सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंचे मोजाहिदपुर इंस्पेक्टर अमर बिश्वास, बबरगंज थानाध्यक्ष आरके रंजन, दारोगा हारुन मुश्ताक ने घटना की सूचना वरीय पुलिस अधिकारियों को दी.
इसके कुछ देर बाद ही सिटी डीएसपी राजवंश सिंह ने घटनास्थल पहुंच जांच की और घायल बजरंगी के परिजनों से पूछताछ की. वरीय पुलिस अधिकारियों के निर्देश पर घटनास्थल पर एफएसएल टीम को भी बुलाया गया. घटनास्थल से बारूद व खून के धब्बे समेत कई अन्य सैंपल भी कलेक्ट किये. बता दें कि घायल बजरंगी साह के पिता महेश साह कोतवाली थाना के गेट के पास ही सत्तू की दुकान लगाते हैं.
घटनास्थल की जांच और घायल की स्थिति देखकर बम बनाने के दौरान विस्फोट होने की बात सामने आयी है. एफएसएल टीम को बुलाकर घटनास्थल की जांच करायी गयी है. जल्द ही मामले की सच्चाई सामने आ जायेगी.
राजवंश सिंह, सिटी डीएसपी, भागलपुर
अलीगंज के महेशपुर मोहल्ले में निर्माणाधीन घर में हुई घटना
एफएसएल टीम को बुलाकर करायी गयी जांच
बम विस्फोट में एक युवक के घायल होने की सूचना मिली है. सिटी डीएसपी को घटनास्थल जाकर जांच करने का निर्देश दिया गया है. अभी हुए जांच में बम बनाने के दौरान विस्फोट होने की बात सामने आयी है.
आशीष भारती, एसएसपी, भागलपुर
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement