Advertisement
मनमाने दाम पर बिकने लगा आम, बन गया खास
भागलपुर : भागलपुर परिक्षेत्र में आम की फसल पिछले वर्ष से ठीक हुई,जबकि इस बार अल्टरनेटिव समय नहीं था. इससे आम आमलोगों की पहुंच तक हो गया. फिर भी समय से पहले ही मुख्य बाजार में खुदरा आम दुकानदार मनमाने दाम पर बेचने लगे हैं. विभिन्न चौक-चौराहे पर आम के दाम में अधिक अंतर होने […]
भागलपुर : भागलपुर परिक्षेत्र में आम की फसल पिछले वर्ष से ठीक हुई,जबकि इस बार अल्टरनेटिव समय नहीं था. इससे आम आमलोगों की पहुंच तक हो गया. फिर भी समय से पहले ही मुख्य बाजार में खुदरा आम दुकानदार मनमाने दाम पर बेचने लगे हैं. विभिन्न चौक-चौराहे पर आम के दाम में अधिक अंतर होने से लोग परेशान हैं.
आदमपुर चौक पर जो मालदह 60 से 80 रुपये किलो मिल रहे हैं, वहीं मालदह मुख्य बाजार में 80 से 90 रुपये मिल रहे हैं तो कृषि कार्यालय से सैंडिस कंपाउंड के आसपास मालदह आम 45 से 60 रुपये किलो मिल रहे हैं. मुख्य बाजार में दुकानदारों का कहना है कि सहारनपुर का मालदह 50 से 60 रुपये किलो, लोकल दुधिया मालदह 90 रुपये किलो और सामान्य मालदह 60 रुपये किलो मिल रहे हैं. चौसा 50 से 60 रुपये किलो मिल रहे हैं.
अभी भी रोजाना 500 से 600 क्विंटल आम भागलपुर बाजार समेत आसपास के क्षेत्रों में सप्लाइ हो रही है, जिससे 10 लाख रुपये से अधिक का कारोबार थोक भाव में हो रहा है. आम कारोबारियों के अनुसार इस बार आम का अल्टरनेटिव समय नहीं था, लेकिन अधिक देर तक ठंड रहने और अचानक गर्मी आने से अधिकतर पेड़ों में मंजर निकल आये. आम कारोबारी मुनीलाल ने बताया कि आम के मौसम में आम लोगों को आम सरलता से मिल रहा था.
अभी भी सहारनपुर के साथ-साथ लेट वेराइटी के आम मिल रहे हैं. पहले समय के आम की वेराइटी समाप्त हो चुकी है. धीरे-धीरे आम का सीजन ऑफ हो रहा है. फिर भी आम का दाम तिगुना नहीं हुआ है. बाजार में अभी मालदह, बिजू, चौसा, दूधिया मालदह, फजली, शुकुल किस्म के आम मिल रहे हैं. इसके अलग-अलग रेट व बिक्री का अनुपात है. मालदह लोगों को खूब भा रहा है. सभी आम में 60 फीसदी मालदह की बिक्री हो रही है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement