भागलपुर : क्षेत्रीय शिक्षा उपनिदेशक कृष्ण कुमार शर्मा ने शुक्रवार को जिला स्कूल परिसर में शिक्षा विभाग की पांच सूत्री एजेंडे की समीक्षा बैठक की. उपनिदेशक ने सबसे पहले लाभुक आधारित योजना की राशि छात्रों के खाते में किये जाने के संबंध में समीक्षा की. उपनिदेशक ने बैठक में आये अधिकारियों और कर्मचारियों को संबोधित करते हुए कहा कि 15 जुलाई तक शत प्रतिशत छात्रों के अकाउंट में योजना राशि को ट्रांसफर कर दिया जाये. अब तक चार लाख में 76 प्रतिशत छात्रों को योजना राशि अकाउंट में मिल चुका है.
जिला शिक्षा पदाधिकारी मधुसूदन पासवान,डीपीओ एसएसए वीरेंद्र कुमार, डीपीओ एसएसए नीलिमा कुमारी, विद्यालय अवर निरीक्षक प्रतिमा कुमारी व विभिन्न प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी मौजूद थे. बैठक में सभी सीआरसीसी और बीआरपी, प्रखंड साधन सेवी एमडीएम, बिहार प्रदेश प्रारंभिक माध्यमिक शिक्षक संघ के अध्यक्ष डॉ शेखर गुप्ता, उपाध्यक्ष प्रदीप रविदास, प्राथमिक शिक्षक संघ गोपगुट के सचिव श्यामनंदन सिंह समेत अन्य लाेग थे.