भागलपुर: नवगछिया एसपी आवास के पास एनएच-31 पर हुए सड़क हादसे में बीएन कॉलेज के लिपिक साहेबगंज के व्यास मंडल (55) की मौत हो गयी. वह अपनी बहन की नतिनी की शादी में पकरा गांव गये हुए थे.
हादसे के बाद किसी ने उन्हें नवगछिया अस्पताल में दाखिल कराया. वहां से उनकी गंभीर स्थिति को देखते हुए जवाहर लाल नेहरू चिकित्सा महाविद्यालय अस्पताल रेफर किया गया, जहां पहुंचते ही चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. परिजनों ने बताया कि शादी समारोह में शामिल होने के लिए व्यास मंडल शनिवार को पकरा गांव गये थे. उनके भांजे बंसीधर मंडल ने बताया कि शाम करीब सात बजे वह मोटरसाइकिल से किसी काम से नवगछिया जा रहे थे.
एसपी आवास के पास एनएच-31 पर अज्ञात वाहन उन्हें ठोकर मार फरार हो गया. हादसे में उनके सिर में गंभीर चोट आयी. किसी राहगीर ने गंभीर हालत में उन्हें नवगछिया के अस्पताल में दाखिल कराया. स्थिति गंभीर होने के कारण प्राथमिक उपचार के बाद श्री मंडल को चिकित्सा महाविद्यालय अस्पताल रेफर कर दिया गया. इसी बीच किसी ने पकरा गांव स्थित शादी समारोह में इसकी सूचना दी. वहां से तत्काल इसकी सूचना साहेबगंज स्थित उनके घर में परिजनों को दी गयी. परिजन तत्काल चिकित्सा अस्पताल पहुंचे. परिजनों के अनुसार एंबुलेंस से अस्पताल पहुंचने के दौरान श्री मंडल होश में थे और बातचीत कर रहे थे. चिकित्सा अस्पताल में इलाज के दौरान उनकी मौत हो गयी. हादसे की सूचना पुलिस को दे दी गयी है.