भागलपुर: शिक्षक नियुक्ति में महज पांच दिन शेष रह गये हैं. नगर निकाय व जिला परिषद के अंतर्गत माध्यमिक व उच्च माध्यमिक शिक्षक नियुक्ति के लिए तिथि जारी कर दी गयी है.
शिक्षा विभाग के प्रधान सचिव की ओर से भागलपुर के जिला पदाधिकारी, उप विकास आयुक्त, नगर निगम के नगर आयुक्त और नगर परिषद व नगर पंचायत के कार्यपालक पदाधिकारियों को विभागीय पत्र भेजा जा चुका है. जिला शिक्षा विभाग व अन्य संबंधित अधिकारी व कर्मचारी इसकी तैयारी में लगे हुए हैं. शिक्षा विभाग रिक्तियों की अंतिम सूची तैयार कर रहा है.
साथ ही काउंसिलिंग में शामिल अभ्यर्थियों के बुलावे के लिए अंतिम सूची तैयार कर रहा है. नगर निकाय में उच्च माध्यमिक शिक्षक नियुक्ति के लिए 30 मई को, जबकि माध्यमिक शिक्षक नियुक्ति के लिए 18 जून को कैंप लगेगा. इसके अंतर्गत नगर निगम भागलपुर, नगर परिषद सुल्तानगंज, नगर पंचायत कहलगांव व नवगछिया आते हैं. जिला परिषद में उच्च माध्यमिक शिक्षक नियुक्ति के लिए दो जून को, जबकि माध्यमिक शिक्षक नियुक्ति के लिए 20 जून को कैंप लगेगा.