Advertisement
नहीं चलेगा बहाना, साफ करो शहर
भागलपुर : नगर निगम में नगर आयुक्त व पार्षदों के बीच चल रही खींचतान के बीच डीएम प्रणव कुमार गंदगी के मुद्दे को लेकर शनिवार एक्शन के मूड में दिखे. डीएम ने निगम के सिटी मैनेजर को बुलाया और उसको सही ढंग से कूड़ा उठाव नहीं होने पर फटकार लगायी. सिटी मैनेजर ने कूड़ा उठाने […]
भागलपुर : नगर निगम में नगर आयुक्त व पार्षदों के बीच चल रही खींचतान के बीच डीएम प्रणव कुमार गंदगी के मुद्दे को लेकर शनिवार एक्शन के मूड में दिखे. डीएम ने निगम के सिटी मैनेजर को बुलाया और उसको सही ढंग से कूड़ा उठाव नहीं होने पर फटकार लगायी.
सिटी मैनेजर ने कूड़ा उठाने में आ रही दिक्कतों का जैसे ही तर्क दिया तो डीएम ने दो टूक कहा, कोई बहाना नहीं चलेगा. काम में सुधार लायें और आज से कहीं भी कूड़े का ढेर नहीं दिखना चाहिए. एक टाइमलाइन बनाते हुए कूड़ा उठाव करने की योजना बनाइये. सिटी मैनेजर से कहा कि मैं देख रहा हूं कि दो से तीन दिनों के दौरान कूड़ा का उठाव नहीं हो रहा है. इस कारण जगह-जगह कूड़े का ढेर लगा हुआ है और आने-जाने में लोगों को दिक्कत हो रही है. यही हाल रहा तो गर्मी के दिनों में गंदगी से महामारी फैल सकती है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement