Advertisement
पटना के सिद्धांत साइंस, उज्ज्वल कॉमर्स, आर्ट्स में सुजल स्टेट टॉपर
पटना/भागलपुर : सीबीएसइ ने शनिवार को 12वीं बोर्ड परीक्षा के परिणामों की घोषणा कर दी. परीक्षा में इस बार भी पटना जोन के रिजल्ट का ग्राफ गिरा है, लेकिन पटना के विद्यार्थी अव्वल रहे हैं. इस बार पटना जोन का रिजल्ट 73.54 प्रतिशत रहा है, जबकि वर्ष 2017 में यह 74.60 रहा था. इस तरह […]
पटना/भागलपुर : सीबीएसइ ने शनिवार को 12वीं बोर्ड परीक्षा के परिणामों की घोषणा कर दी. परीक्षा में इस बार भी पटना जोन के रिजल्ट का ग्राफ गिरा है, लेकिन पटना के विद्यार्थी अव्वल रहे हैं. इस बार पटना जोन का रिजल्ट 73.54 प्रतिशत रहा है, जबकि वर्ष 2017 में यह 74.60 रहा था.
इस तरह रिजल्ट में 1.06 प्रतिशत की गिरावट आयी है. साइंस में सिद्धांत प्रियम 98.2 प्रतिशत अंकों के साथ रीजन यानी बिहार-झारखंड टॉपर रहे हैं. वह डीपीएस, पटना के छात्र हैं. वहीं जीएल दत्ता डीएवी स्कूल के छात्र उज्ज्वल सिंह 97.4 प्रतिशत अंक हासिल कर कॉमर्स टॉपर व आर्ट्स में डीएवी पब्लिक स्कूल बीएसइबी, पटेलनगर के सुजल राज 98.0 प्रतिशत अंकों के साथ टॉपर रहे हैं. साइंस में संत माइकल स्कूल के अश्विन श्रीवास्तव 97.8 प्रतिशत अंकों के साथ सेकेंड टॉपर रहे हैं. जबकि दिल्ली मॉडल पब्लिक स्कूल, खगौल के दिव्योज्योति बागची, संत माइकल स्कूल की सौम्या प्रकाश व संत कैरेंस हाई स्कूल के मानवेंद्र पांडेय थर्ड टॉपर रहे हैं. तीनों को 97 प्रतिशत अंक मिले हैं.
कॉमर्स व आर्ट्स के टॉपर भी पटना से ही
वहीं कॉमर्स व आर्ट्स के टॉपर भी पटना से ही हैं. सीबीएसई रीजनल ऑफिस से मिली जानकारी के अनुसार ये दोनों भी बिहार-झारखंड के टॉपर हैं. जीएल दत्ता डीएवी स्कूल के छात्र उज्ज्वल सिंह 97.4 प्रतिशत अंक हासिल कर कॉमर्स टॉपर रहे हैं. सेकेंड टॉपर संत माइकल स्कूल की वर्णिका सिन्हा को 97.0 प्रतिशत अंक मिले हैं. वहीं नोट्रेडम एकेडमी की संजना अग्रवाल व विदुषी आर्या थर्ड टॉपर रही हैं. दोनों को 97 प्रतिशत अंक मिले हैं. आट्र्स में डीएवी पब्लिक स्कूल बीएसईबी, पटेलनगर के सुजल राज 98.0 प्रतिशत अंकों के साथ टॉपर रहे हैं. सेकेंड टॉपर इसी स्कूल की शिवांगी गुप्ता को 97.8 प्रतिशत अंक मिले हैं. जवाहर नवोदय विद्यालय वैशाली के संदेश कुमार थर्ड टॉपर हैं, उन्हें 97.4 प्रतिशत अंक मिले हैं.
टॉप थ्री में नहीं पटना
पिछले वर्ष की ही तरह इस बार भी पटना रीजन टॉप थ्री से बाहर है. 97.32 प्रतिशत रिजल्ट के साथ इस बार भी त्रिवेंद्रम रीजन पहले स्थान पर रहा है. दूसरे स्थान पर रहे चेन्नई रीजन का रिजल्ट 93.87 प्रतिशत तथा तीसरे स्थान पर रहे दिल्ली रीजन का 89.0 प्रतिशत रहा है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement