10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अपराजिता सम्मान समारोह का आयोजन कल

संध्या छह बजे शुरू होगा आयोजन देश की जानी-मानी शायरा करेंगी शिरकत भागलपुर : प्रभात खबर की ओर से अपराजिता सम्मान समारोह सह मुशायरा का आयोजन रविवार को शाम छह बजे टाउन हॉल में होगा. यह कार्यक्रम पूरी तरह महिलाओं के सम्मान के लिए है. ऐसी महिलाओं का सम्मान, जिन्होंने समाज के लिए काफी कुछ […]

संध्या छह बजे शुरू होगा आयोजन

देश की जानी-मानी शायरा करेंगी शिरकत
भागलपुर : प्रभात खबर की ओर से अपराजिता सम्मान समारोह सह मुशायरा का आयोजन रविवार को शाम छह बजे टाउन हॉल में होगा. यह कार्यक्रम पूरी तरह महिलाओं के सम्मान के लिए है. ऐसी महिलाओं का सम्मान, जिन्होंने समाज के लिए काफी कुछ किया है. शिक्षा, चिकित्सा, खेल, कला, साहित्य, महिला सशक्तीकरण, कृषि आदि क्षेत्र में काम करनेवाली महिलाओं को सम्मानित किया जायेगा. इन क्षेत्रों से चयनित की गयीं अधिकतर महिलाएं लगातार अपने धुन में काम कर रही हैं, लेकिन कभी यह अपेक्षा नहीं रखीं कि उन्हें कोई प्रचार मिले. कई ने तो नौकरियों के बड़े-बड़े आॅफर इसलिए ठुकरा दिये कि उनके सिर पर बिहार की महिलाओं के जीवन को बेहतर बनाने का धुन सवार था. कार्यक्रम में मुशायरे का भी आयोजन होगा. इसमें शेरो-शायरी के क्षेत्र की तारिकाएं शबीना अदीब, अंजुम रहबर, नसीम निखत व कविता किरण शिरकत करेंगी. देश की ये ऐसी जानी-मानी हस्ताक्षर हैं, जिनके हरेक शेर पर वाहवाही गूंजती है.
टाउन हॉल में होगा मुशायरा का आयोजन
ये हैं हमारे कार्यक्रम के सहयोगी
■ एएसआरएम होम्स (मुख्य प्रायोजक)
■ मैत्री कंस्ट्रक्शंस
■ चंदा मामा
■ एडीआरएस प्रोपर्टीज प्राइवेट लिमिटेड
■ हिलिंग टच
■ निटको टाइल्स
■ शिवराज इंटरप्राइजेज
■ श्री शक्ति ऑटोमोबाइल्स
■ आरपीडी लीगल्स एंड फाइनांसियल
■ एडवांस इएनटी हॉस्पिटल
■ बीओआइ
■ मित्तल इंफ्रास्ट्रक्चर्स
■ चश्मा एक्सप्रेस
■ प्रयाग स्टूडियो
■ एसआरएस

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें