भागलपुर: नाथनगर थाना क्षेत्र के शाहपुर दियारा में मंगलवार की सुबह जमीन विवाद में भतीजा ने छोटे चाचा शिव कुमार सिंह को गोली मार कर घायल कर दिया. इस दौरान बड़े चाचा किशोर कुमार सिंह को भी लोहे के रड व लाठी -डंडे से मार कर जख्मी कर दिया. घायलों का उपचार जेएलएनएमसीएच में चल रहा है. दोनों लोग खतरे से बाहर बताये जा रहे हैं.
गोलीबारी की आवाज सुन दियारा में काम कर रहे ग्रामीणों ने भाग रहे अपराधियों को खदेड़ कर पकड़ा और जम कर धुनाई कर दी और सूचना पाकर मौके पर पहुंची नाथनगर पुलिस के हवाले कर दिया. पकड़ा गया अपराधी शिव कुमार सिंह का भतीजा अमित गौतम व प्रिंस गौतम है. घटना स्थल से पुलिस ने एक कट्ठा व एक खोखा बरामद किया है.
पिटाई में घायल दोनों अपराधी का उपचार पुलिस की निगरानी में मायागंज अस्पताल में चल रहा है. इधर, शिव कुमार सिंह ने थाना में भतीजा के खिलाफ हत्या के प्रयास की रिपोर्ट दर्ज करायी है. नाथनगर थाना इंस्पेक्टर महफूज आलम ने बताया कि मौके से पुलिस को दो कट्टा व दो खोखा मिला है. पुलिस घटना में शामिल अन्य अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है.
जमीन विवाद में हुई गोली बारी में दो अपराधियों को मौके से पुलिस ने पकड़ लिया है. मौके से पुलिस को दो कट्टा व दो खोखा मिला है. पुलिस उससे पूछताछ कर रही है.
राजेश कुमार, एसएसपी भागलपुर