भागलपुर: बढ़ती गरमी में प्यास बुझाने व कंठ को ठंडक पहुंचाने के लिए लोग सत्तू व बेल के शरबत का सहारा ले रहे हैं. साथ ही अन्य रसदार फल खीरा, तरबूज, खरबूज आदि का सेवन कर रहे हैं. बेल शरबत दुकानदार हरि राम ने बताया कि 10 से 20 रुपये प्रति ग्लास बेल के शरबत उपलब्ध हैं.
गरमी बढ़ने के कारण रोजाना 1000 से 1500 रुपये के बेल के शरबत बेच लेते हैं. वहीं सत्तू दुकानदार बबलू ने बताया कि गरमी के कारण बिक्री चौगुनी हो गयी है.
10 से 15 रुपये प्रति ग्लास सत्तू मिल रहे हैं. बाजार में खीरा 10 से 15 रुपये किलो मिल रहे हैं, जबकि ठेला पर चार रुपये में छोटा खीरा व पांच रुपये में बड़ा खीरा बिक रहा है. इसके विपरीत एक किलो में छह से सात खीरे आते हैं. इसके बावजूद लोग जल्दबाजी में पीस वाला खीरा ले रहे हैं और प्यास बुझा रहे हैं. तरबूज 10 से 12 रुपये किलो मिल रहे हैं. विभिन्न स्थानों पर लस्सी व जूस के स्टॉल भी सजे हुए हैं. यहां भी लोगों की काफी भीड़ रहती है.