भागलपुर: नगर निगम क्षेत्र में रहने वाले विभिन्न पेंशन योजना के लाभार्थी पिछले एक वर्ष से उपेक्षित हैं. वृद्धा, विधवा, विकलांग आदि पेंशन लाभार्थियों के बीच जून माह से ही पेंशन का वितरण नहीं किया जा रहा है. इसका खुलासा सोमवार को प्रमंडलीय आयुक्त मिन्हाज आलम की अध्यक्षता में आयोजित आइसीडीएस, सामाजिक सुरक्षा व कल्याण विभाग की समीक्षात्मक बैठक में हुआ. आयुक्त ने तत्काल कैंप लगा कर पेंशन राशि का वितरण शुरू कराने का निर्देश दिया है. बैठक में पेंशन योजनाओं की समीक्षा के दौरान बताया कि नगर निगम के अलावा ग्रामीण क्षेत्रों में भी सितंबर 2013 से पेंशन वितरण नहीं हुआ है. लोकसभा चुनाव के कारण भी पेंशन वितरण में बाधा उत्पन्न होने की बात कही गयी.
आयुक्त श्री आलम ने बताया कि चुनाव के कारण थोड़ी परेशानी थी लेकिन अब आचार संहिता समाप्त हो चुकी और पेंशन वितरण में कोई परेशानी नहीं है. उन्होंने सभी गांवों व नगर निगम क्षेत्रों में कैंप लगा कर सभी तरह के वितरण कराने का निर्देश दिया है. उन्होंने कल्याण विभाग की ओर से मिलनेवाली छात्रवृत्ति का भी वितरण कर उसे समाप्त करने को कहा है. छात्रवृत्ति के लिए राशि प्राप्त हो चुकी है. आइसीडीएस की समीक्षा के क्रम में बताया गया कि आंगनबाड़ी केंद्रों के भवन निर्माण में मुखिया अपनी मनमर्जी करते हैं और कई बार पोषक क्षेत्र से बाहर व दूर भी निर्माण करा देते हैं.
इस पर आयुक्त ने सभी बीडीओ व सीओ को निर्देश दिया कि वह बैठक कर इसकी जांच करें व आपसी समन्वय के साथ केंद्र का भवन निर्माण करायें. भवन के लिए जहां जगह चिह्न्ति है, वहीं उसका निर्माण हो, इसका ध्यान रखने का निर्देश उन्होंने दिया है. बैठक में जिला कल्याण पदाधिकारी, सामाजिक सुरक्षा के सहायक निदेशक, आइसीडीएस की जिला कार्यक्रम पदाधिकारी आदि उपस्थित थे.