भागलपुर: तिलकामांझी चौक से भागलपुर रेलवे स्टेशन चौक के बीच दूसरे दिन शनिवार को नवनिर्मित अलकतरा की सड़क के ऊपर एक इंच मोटाई में परत चढ़ायी गयी. यह जानकारी एनएच विभाग के इंजीनियर ने दी.
हालांकि धरातल पर कहीं कोई काम देखने को नहीं मिला. सड़क का निर्माण कार्य लंबे समय से बंद है. शनिवार को एसएसपी आवास के पास सड़क बनाने में उपयोग होनेवाली मशीन भी खड़ी रही. हालांकि मतगणना से पहले तिलकामांझी से कचहरी चौक के बीच सड़क के एक हिस्से में एसडीबीसी का काम किया गया है.
इंजीनियरों ने बताया कि मतगणना के दिन भी सड़क निर्माण हुआ है और अब निर्माण कार्य रोजाना होगा. इसे 10 दिन में पूरा कर लिया जायेगा. उन्होंने बताया कि पटल बाबू रोड में भी भागलपुर रेलवे स्टेशन के बीच 20-25 मीटर में निर्मित सड़क पर लेयर चढ़ाया जायेगा. इधर, घूरनपीर बाबा चौक से तिलकामांझी चौक के बीच सड़क का निर्माण कार्य शनिवार से शुरू हो गया है. पीडब्ल्यूडी के कार्यपालक अभियंता बिरेंद्र कुमार ने बताया कि कहलगांव व पीरपैंती के बीच पुलिया क्षतिग्रस्त होने के कारण मेटेरियल पहुंचना संभव नहीं हो रहा था. अब भी स्थिति जस की तस है, लेकिन धीरे-धीरे मेटेरियल आने लगा है. इससे सड़क निर्माण संभव हो रहा है.