भागलपुर: इशाकचक निवासी शिव चंद्र शर्मा से उनके एक नाबालिग रिश्तेदार ने अपराधी बन कर पांच लाख की रंगदारी मांगी है. शर्मा ने मामले की जानकारी इशाकचक पुलिस को दी. पुलिस ने मामले का अनुसंधान शुरू किया तो पता चला कि फोन करने वाले कोई अपराधी नहीं है, बल्कि शर्मा जी पड़ोसी सह करीबी रिश्तेदार है.
वह भी नाबालिग है. पुलिस ने उसे पकड़ा और जुबेनाइल कोर्ट के समक्ष प्रस्तुत किया. फोन कर नाबालिग रिश्तेदार ने कहा कि वह भागलपुर का बड़ा अपराधी बोल रहा है और पांच लाख रुपये जल्द से दो, नहीं तो बम से उड़ा देंगे.
फोन आते ही शर्मा जी का हलक सूख गये. पहले तो वे डर गये, फिर किसी तरह हिम्मत जुटा कर मामले की जानकारी इशाकचक थानाध्यक्ष प्रमोद कुमार को दी. थानाध्यक्ष ने गुप्त तरीके से जांच शुरू कर दी. जिस मोबाइल नंबर से फोन आया था, उसका डिटेल्स निकाला तो पूरे मामले का पटाक्षेप हो गया. पकड़े गये किशोर ने बताया कि वह अपने दोस्तों के बहकावे में आ गया था, इस कारण इस तरह की गलती कर डाली.