14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बहुत खराब है शहर की सड़क इसे ठीक करना मेरी प्राथमिकता

भागलपुर : समाहरणालय में 186वें जिलाधिकारी के रूप में प्रणव कुमार ने गुरुवार की शाम पांच बजे प्रभार लिया. वे जेल रोड होकर आये और इसी दौरान सड़क की दुर्दशा का झेला. यहां पहुंचते ही डीएम श्री कुमार ने कहा कि शहर में प्रवेश करते ही सड़क (जेल रोड) की दुर्दशा को महसूस किया. इसको […]

भागलपुर : समाहरणालय में 186वें जिलाधिकारी के रूप में प्रणव कुमार ने गुरुवार की शाम पांच बजे प्रभार लिया. वे जेल रोड होकर आये और इसी दौरान सड़क की दुर्दशा का झेला. यहां पहुंचते ही डीएम श्री कुमार ने कहा कि शहर में प्रवेश करते ही सड़क (जेल रोड) की दुर्दशा को महसूस किया. इसको प्राथमिकता में लेते हुए सड़क बनाने का प्रयास करूंगा.
मुझे नहीं पता कि पहले क्या प्रयास हुआ, न ही इस पर चर्चा करनी है. उन्होंने माना कि यहां सड़कों की हालत खराब है. कहा, पता लगायेंगे कि सड़क की दुर्दशा किस वजह से है और सड़क को ठीक कैसे किया जा सकता है. मैं शहरवासियों के साथ बैठकर व विचार-विमर्श करके एक-एक करके समस्या को सुलझाऊंगा. इसके अलावा सरकार के सात निश्चय सहित अन्य प्राथमिकताओं को पूरा करेंगे.
पूर्व डीएम आदेश तितरमारे की मौजूदगी में सामान्य कामकाज के अतिरिक्त कोषागार व निबंधन की स्टॉक पंजी पर भी हस्ताक्षर हुए. पूर्व डीएम आदेश तितरमारे के साथ करीब 20 मिनट तक श्री कुमार ने बातचीत भी की. डीएम ने विभिन्न शाखाओं के वरीय पदाधिकारियों के साथ मीटिंग की और परिचय प्राप्त लिया. उन्होंने समाहरणालय परिसर में गंदगी पर रोष जताया. स्वच्छता का विशेष ख्याल रखने की सलाह दी.
अतिक्रमण मुक्त जगह को अतिक्रमित नहीं होने दें
शहर में जाम व अतिक्रमण के मुद्दे पर डीएम ने कहा कि पहले भी अतिक्रमण हटाया गया होगा. अतिक्रमण हटाने के बाद फिर कैसे लगा, इसकी जानकारी ली जायेगी. नगर निगम द्वारा इसको लेकर क्या किया जा रहा है, इसकी भी जानकारी लेंगे. अतिक्रमण व जाम को कैसे ठीक किया जायेगा, वेंडिंग जोन कहां बनेगा, इस पर सुझाव यहीं के लोग दे सकते हैं.
चकबंदी काे देखनेवाला कोई है या नहीं
डीएम प्रणव कुमार ने आपूर्ति व नजारत शाखा को देखा. वे राजस्व शाखा भी गये, जहां उनकी नजर सामने की एक बिल्डिंग पर पड़ी. पूछने पर पहले, तो एक अफसर ने कहा, पंचायती राज का है. फिर एक गार्ड बोल बैठा कि चकबंदी का कार्यालय है. डीएम ने भवन निर्माण विभाग के अधिकारी से कहा- चकबंदी को देखनेवाला कोई है या नहीं.
जब यह समाहरणालय परिसर में बना है, तो यह हमारे ही क्षेत्र में है. सभी भवनों का रंग-रोगन हुआ, तो चकबंदी कार्यालय की बिल्डिंग को क्यों छोड़ा? उन्होंने रंग-रोगन करने के निर्देश दिये. डीएम मुआयना करते-करते डीआरडीए परिसर व सभागार भी गये. वहां पर स्वच्छता बनाये रखने का निर्देश दिया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें