18.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मना जश्न : थिरके राजद कार्यकर्ता

भागलपुर: भारी भीड़ से घिरे राजकीय पॉलिटेक्निक का नजारा मतगणना के आखिरी दो घंटे गर्मजोशी व अधूरी खुशी का था. भाजपा व राजद के समर्थक दो उंगलियां निकाल कर अपनी-अपनी जीत के इशारे तो कर रहे थे, लेकिन दोनों में से किसी भी दल के समर्थक खुल कर जीत के दावे नहीं कर पा रहे […]

भागलपुर: भारी भीड़ से घिरे राजकीय पॉलिटेक्निक का नजारा मतगणना के आखिरी दो घंटे गर्मजोशी व अधूरी खुशी का था. भाजपा व राजद के समर्थक दो उंगलियां निकाल कर अपनी-अपनी जीत के इशारे तो कर रहे थे, लेकिन दोनों में से किसी भी दल के समर्थक खुल कर जीत के दावे नहीं कर पा रहे थे.

कमोबेश हर तरफ के लोगों में जीत पर भरोसा डिगता महसूस हो रहा था. वे मोबाइल का कॉल रिसीव तो करते थे, पर दावे के साथ कुछ भी कहने को तैयार नहीं होते. बस इतना ही जवाब होता था कि थोड़ी देर में बताते हैं.

ज्यों-ज्यों मतगणना आगे बढ़ती गयी, राजद के समर्थकों का उत्साह बढ़ता चला गया. दूसरी ओर राजकीय पॉलिटेक्निक की दीवार के किनारे, आइटीआइ के समीप खड़े भाजपाइयों की संख्या कम होती चली गयी. राजद समर्थकों का उत्साह इस कदर बढ़ता गया कि वे पानी की बोतल उछाल कर थिरकने लगे. कोई पार्टी के कपड़े की पट्टी लहरा कर नाच रहे थे, तो कोई हाथ पर बोतल पीट कर उछल रहे थे. लोग इतना हल्ला कर रहे थे कि मतगणना की घोषणा सुनना भी मुश्किल हो जाता था.

आखिर में जब मतों की घोषणा हुई, तो राजद समर्थकों में जैसे खुशी का उबाल आ गया. अलग-अलग जगहों पर खड़े लोग पॉलिटेक्निक के गेट पर पहुंचने लगे. वहां की स्थिति यह हो गयी कि शव यात्र को पास करने के लिए काफी मुश्किल हो गयी. हालांकि भीड़ में ही शामिल कुछ बुजुर्ग मिल कर रास्ता खाली कराते गये और शव यात्र आगे बढ़ी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें