11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कपड़ा फेरी की आड़ में हथियार तस्करी

भागलपुर: भागलपुर से दूसरे राज्यों में हथियार और विस्फोटक की सप्लाइ हो रही है. गोड्डा और मुंगेर से यहां हथियार आता है, जिसे दूसरे राज्यों में भेजा जाता है. भागलपुर हथियारों का डंप यार्ड है. इस खुलासे ने भागलपुर पुलिस की नींद उड़ा दी है. हबीबपुर में पकड़े गये हथियार तस्कर की गिरफ्तारी के बाद […]

भागलपुर: भागलपुर से दूसरे राज्यों में हथियार और विस्फोटक की सप्लाइ हो रही है. गोड्डा और मुंगेर से यहां हथियार आता है, जिसे दूसरे राज्यों में भेजा जाता है. भागलपुर हथियारों का डंप यार्ड है. इस खुलासे ने भागलपुर पुलिस की नींद उड़ा दी है. हबीबपुर में पकड़े गये हथियार तस्कर की गिरफ्तारी के बाद इस बात को और भी बल मिला है. पुलिस कोलकाता और स्थानीय तस्कर से मिली जानकारी के आधार पर सघन छापेमारी कर रही है. गोड्डा के हथियार तस्कर यादव जी की खोज की जा रही है.

बरामद मोबाइल का निकलेगा सीडीआर
पुलिस ने हथियार तस्करों के पास से तीन मोबाइल भी बरामद किया है. इन मोबाइल का पुलिस सीडीआर निकालने की तैयारी कर रही है. एसएसपी ने बताया कि मोबाइल की जांच होगी, ताकि डिलिट नंबर और डिलिट एसएमएस के बारे में पता चल सके. सीडीआर के जरिये हथियार तस्करी के किंग पिन तक पुलिस को पहुंचने में मदद मिल सकती है.

एक्सप्लोसिव की होगी लेबोटरी जांच
एसएसपी राजेश कुमार ने बताया कि तस्करों के पास मिले फॉस्फोरस और गंधक से शक्तिशाली बम तैयार होता है. दोनों रासायनिक पदार्थो की लेबोटरी जांच होगी. ताकि इसे और भी पुख्ता किया जा सके. एसएसपी ने बताया कि बरामद कंट्री मेड पिस्तौल बिल्कुल नया है. इसे काफी करीने से उसे तैयार किया गया है. गिरफ्तार बंगाल का हथियार तस्कर मो सलीम कपड़ा फेरी की आड़ में हथियारों की तस्करी करता है. उसे एक खेप हथियार पहुंचाने के लिए तीन हजार और भागलपुर के लोकल सप्लायर को प्रति खेप एक हजार रुपये मिलते हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें