Advertisement
नेताओं के मोबाइल सीडीआर निकालने की तैयारी में पुलिस
भागलपुर : कांग्रेस नेता अमरजीत हत्याकांड मामले में सोमवार को पुलिस शूटर की गिरफ्तारी के लिए निकल गयी है. सीसीटीवी फुटेज में जो चेहरा कैद हुआ है उसकी तस्वीर लेकर पुलिस बाहर गयी है. दो शूटर की तस्वीर लेकर पुलिस बाहर गयी है. अगर सभी कुछ सही रहा तो एक दो दिनों में हत्यारा पुलिस […]
भागलपुर : कांग्रेस नेता अमरजीत हत्याकांड मामले में सोमवार को पुलिस शूटर की गिरफ्तारी के लिए निकल गयी है. सीसीटीवी फुटेज में जो चेहरा कैद हुआ है उसकी तस्वीर लेकर पुलिस बाहर गयी है. दो शूटर की तस्वीर लेकर पुलिस बाहर गयी है. अगर सभी कुछ सही रहा तो एक दो दिनों में हत्यारा पुलिस गिरफ्त में होगा. दूसरी और लगातार बड़े नेता का नाम इस हत्याकांड में सामने आने के बाद पुलिस अब ऐसे कुछ नेताओं के मोबाइल का सीडीआर निकालने में लग गयी है. घटना स्थल और इसके आसपास से मोबाइल पर किसने किस से बात की है इसका भी पता लगाया जा रहा है. चालीस पुलिस कर्मी वैज्ञानिक तकनीक और अन्य तरीके से इस मामले को सुलझाने में लगे हैं.
अस्पष्ट तस्वीर लेकर गयी है पुलिस. पुलिस सूत्रों ने बताया सीसीटीवी फुटेज स्पष्ट नहीं है. पुलिस के साइबर एक्सपर्ट की टीम ने फुटेज से फोटो निकला लिया है. पुलिस कार्यालय में ही इसकी तस्वीर को प्रिंट करने के बाद इसे लेकर पुलिस बाहर निकल गयी है. दावा यह है कि तस्वीर से शूटर की पहचान हो गयी है. अपराधी के लोकेशन का भी पता चल गया है. पुलिस की एक टीम शूटर के एक सप्ताह का लोकेशन खंगालने में लगी है. शूटर तक पहुंचने के लिए पुलिस ने चारों ओर से घेराबंदी कर ली है. शक काे आधार मिलते ही शूटर की गिरफ्तार तय माना जा रहा है. हालांकि इस मामले पर पुलिस स्पष्ट रूप से कुछ भी बताने में पहरेज कर रही है.
पुलिस सूत्रों का दावा है शहर के बड़े नेताओं का मोबाइल सीडीआर निकाला जायेगा. पुलिस ने करीब तीन दर्जन नेताओं, ठेकेदारों ओर दागी का मोबाइल नंबर जुटाया है. साक्ष्य जुटाने के बाद इन लोगों के गिरेबान तक पहुंचने में पुलिस देरी नहीं करेगी. बताया जा रहा है पुलिस इन लोगों का लोकेशन घटना के दिन कहां था, घटना के दो दिन पहले और इसके बाद किन लोगों से बात किया. इसका पता लगाया जा रहा है. पुलिस को शक है कि हत्याकांड में कई नेता भी शामिल हो सकते हैं. सीडीआर मिलने के बाद नेताओं से पूछताछ होगी.
परिवार को अब भी है हत्यारे की गिरफ्तारी का इंतजार
हत्या के बाद आज भी अमरजीत के घर में परिजनों का आना जाना लगा रहा. जो लोग इनके घर में आ रहे हैं वो पूरे परिवार को दिलासा दे रहे है. हालांकि अमरजीत के परिवार वाले किसी से बात करने की स्थिति में नहीं हैं. ये लोग सीधे कहते है हम लोग तब ही बात करेंगे जब अमरजीत का हत्यारा जेल चला जायेगा. पुलिस के अधिकारी लगातार आश्वासन दे रहे हैं. लेकिन तब ही इस पर भरोसा करेंगे जब हमें इंसाफ मिल जायेगा.
बात-बात में बम मारने की बात करता था सागर
भागलपुर : मोजाहिदपुर थाना के काजीचक अनुसूचित जाति टोला निवासी सागर की आपराधिक छवि है. कई बार जेल जा चुका है. स्थानीय लोगो ने बताया यह बम बनाने में माहिर है. इस वजह से मोहल्ले में कोई उससे मुंह नहीं लगाता था. सागर से किसी का मामूली विवाद भी होता था तो उसके घर के बाहर बम मारने की धमकी देता था. जिस घर में विस्फोट हुआ वहां कोई आता जाता नहीं है. लोगों का अनुमान है कि यहां बम बनाया जा रहा था. इसी क्रम में विस्फोट हो गया और सागर घायल हो गया. वहीं लोगों का आरोप है कि इस मोहल्ले के अंदर पुलिस की गश्ती नहीं के बराबर होती है. इस वजह से यह सड़क किनारे ही बम बनाने का साहस सागर ने किया. बम अगर ज्यादा बड़ा होता तो आसपास के घर भी क्षति ग्रस्त हो सकता था.
पिता ने सागर पर किया था चाकू से वार
मोहल्ले के लोगों ने बताया सागर के पिता विजय दास रंगी का काम करते है. वे सागर की हरकत से परेशान रहते है. इसकी हरकत से तंग आकर सागर के पिता और इसकी माता ने इस पर चाकू से वार कर दिया था. इसका जवाब सागर ने दिया था. इस घटना में सागर का चेहरा कट गया था. पुलिस ने जांच के बाद सागर और इसके पिता को जेल भेज दिया था. जेल से वापस आने के बाद सागर अपने झोपड़ी में अकेले रहने लगा. जबकि इसके पिता विजय अपने पत्नी के साथ भीखनपुर में किराये के मकान में रहने लगे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement