11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

छात्रावास में रह रहे अवैध छात्रों पर कसेगा शिकंजा

भागलपुर : टीएमबीयू पुरुष व महिला छात्रावासों में अवैध रूप से रह रहे छात्र-छात्राओं पर शिकंजा कसने की तैयारी शुरू कर दी गयी है. जिला प्रशासन ने विवि प्रशासन से छात्रावास में रह रहे वैध व अवैध छात्रों की सूची मांगी है. अधीक्षकों से कहा गया कि अवैध छात्रों को चिह्नित करे. उन छात्रों को […]

भागलपुर : टीएमबीयू पुरुष व महिला छात्रावासों में अवैध रूप से रह रहे छात्र-छात्राओं पर शिकंजा कसने की तैयारी शुरू कर दी गयी है. जिला प्रशासन ने विवि प्रशासन से छात्रावास में रह रहे वैध व अवैध छात्रों की सूची मांगी है. अधीक्षकों से कहा गया कि अवैध छात्रों को चिह्नित करे. उन छात्रों को एक मौका दें कि छात्रावास खुद से खाली कर दे. शनिवार को डीएसडब्ल्यू कार्यालय में सभी छात्रावास के अधीक्षकों की बैठक हुई. सभी अधीक्षकों से छात्रावास में रहने वाले छात्रों की सूची शीघ्र उपलब्ध कराने के लिए कहा है. सूची मिलने पर जिला प्रशासन व राज्य सरकार को उपलब्ध कराया जायेगा.
राजभवन और सरकार ने टीएमबीयू सहित राज्यभर के विवि में पत्र भेजा है. इसमें विवि में विधि व्यवस्था, कॉलेजों व छात्रावासों को अतिक्रमणमुक्त कराने का दिये निर्देश दिये हैं, ताकि विवि में छात्रों के नाम पर असामाजिक तत्वों के द्वारा तालाबंदी व आंदोलन बंद हो. विवि, कॉलेजों व छात्रावासों को अतिक्रमण मुक्त कराएं. विवि में लोकतांत्रिक तरीके से धरना हो.
छात्रों से खुद छात्रावास छोड़ने की अपील की : पुरुष व महिला छात्रावास में बिना नामांकन रह रहे छात्र-छात्राओं से डीएसडब्ल्यू प्रो योगेंद्र ने अपील की है कि खुद से छात्रावास को छोड़ दें. उन्होंने कहा कि बहुत ऐसे छात्रों का नाम आ रहा है जिनका सत्र समाप्त हो चुका है, लेकिन छात्रावास में अब भी जमे है. वह छात्र-छात्राएं शीघ्र ही छात्रावास खाली कर दें. छात्रावास खाली नहीं करने पर जिला प्रशासन की ओर से उन छात्रों पर कड़ी कार्रवाई की जा सकती है.
विवि गार्डेन के समीप बनाया जायेगा धरना स्थल
सरकार व राजभवन के निर्देश के बाद अब विवि प्रशासनिक भवन में धरना देेना, आंदोलनकारियों को महंगा पड़ सकता है. राज्य के पत्र के अनुसार लोकतांत्रिक तरीके से छात्र, कर्मचारी व शिक्षक धरना दे पायेंगे. डीएसडब्ल्यू ने बताया कि विवि कैंपस स्थित गार्डेन के नजदीक आम के पेड़ के नीचे धरना स्थल घोषित किया जायेगा. यहां पर ही धरना कार्यक्रम आयोजित किये जायेंगे. विवि प्रशासनिक भवन में धरना देने पर जिला प्रशासन द्वारा विधि सम्मत कार्रवाई की जा सकती है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें