आज सुल्तानगंज में कैंप का करेंगे निरीक्षण
Advertisement
टारगेट व क्वालिटी मेंटेन करने का निर्देश
आज सुल्तानगंज में कैंप का करेंगे निरीक्षण भागलपुर : हर घर बिजली पहुंचाने के लिए साउथ बिहार पावर डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी लिमिटेड की ओर से पंचायत स्तर पर तीन दिवसीय कैंप का आयोजन किया गया है. यह कैंप 13 अप्रैल तक लगेगा. पहले दिन गुरुवार को चीफ इंजीनियर (प्रोजेक्ट-वन) बीके चौधरी ने बिहपुर, नारायणपुर व खरीक […]
भागलपुर : हर घर बिजली पहुंचाने के लिए साउथ बिहार पावर डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी लिमिटेड की ओर से पंचायत स्तर पर तीन दिवसीय कैंप का आयोजन किया गया है. यह कैंप 13 अप्रैल तक लगेगा. पहले दिन गुरुवार को चीफ इंजीनियर (प्रोजेक्ट-वन) बीके चौधरी ने बिहपुर, नारायणपुर व खरीक में लगे कैंप का निरीक्षण किया. बिहपुर प्रखंड में धर्मपुर, गोपालपुर में बाबू टोला कमलाकुंड, इस्माइलपुर में नारायणपुर लक्ष्मीपुर, खरीक में भवानीपुर, नारायणपुर में रायपुर, नवगछिया में नगराह एवं रंगरा चौक में रंगरा पंचायत भवन, शाहकुंड में कुलनी, सुलतानगंज में मगदी एवं गनगनियां गांव में नि:शुल्क बिजली कनेक्शन कैंप लगाया गया है.
चीफ इंजीनियर शुक्रवार को सुल्तानगंज में कैंप का निरीक्षण करेंगे. इधर, कैंप का निरीक्षण के दौरान उन्होंने कहा कि सभी पंचायतों में तीन दिनों का कैंप होगा. किसी कारणवश बिजली कनेक्शन से बंचित रह गये हो तो इस कैंप में पहुंचकर बिजली कनेक्शन ले सकते हैं. उन्होंने कैंप की व्यवस्था को देख संतोषप्रद हुए. मानक के अनुसार कैंप लगा है. उन्होंने टारगेट और क्वालिटी मेंटेन करने का निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिया. चीफ इंजीनियर के साथ अधीक्षण अभियंता सुरेश प्रसाद सिंह, कार्यपालक अभियंता (प्रोजेक्ट) सुनील गावस्कर आदि थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement