11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अब गरीबों के घर भी निमोनिया की नो इंट्री

आमलोगों को सदर अस्पताल में 10500 रुपये का निमोनिया टीका पीसीवी मिलेगा मुफ्त भागलपुर : अब गरीब के घर के बच्चे भी निमोनिया के शिकार नहीं होंगे. बच्चों की निमोनिया के कारण हो रही मौत को देखते हुए सरकार की ओर से जिले को निमोनिया मुक्त बनाने की कवायद शुरू हो गयी है. इसका अमलीजामा […]

आमलोगों को सदर अस्पताल में 10500 रुपये का निमोनिया टीका पीसीवी मिलेगा मुफ्त

भागलपुर : अब गरीब के घर के बच्चे भी निमोनिया के शिकार नहीं होंगे. बच्चों की निमोनिया के कारण हो रही मौत को देखते हुए सरकार की ओर से जिले को निमोनिया मुक्त बनाने की कवायद शुरू हो गयी है. इसका अमलीजामा जून में पहनाया जायेगा.
आमलोगों को उनके बच्चों के लिए सरकार की ओर से मुफ्त में 10500 रुपये का निमोनिया टीका अर्थात पीसीवी मिलेगा. जिला प्रतिरक्षण विभाग की ओर से निमोनिया के रोकथाम के लिए जून में पीसीवी की लांचिंग की जायेगी. दरअसल बदलते मौसम में बच्चों को थोड़ी सर्दी रहने पर भी निमोनिया होने का भय रहता है. आंकड़े बताते हैं कि निमोनिया से 20 फीसदी बच्चों की मौत भी हो जाती है.
निजी स्तर पर लोग निमोनिया से मुक्ति पाने के लिए बच्चों को दवा दिलाते हैं. इसमें एक डोज 3500 रुपये का होता है, जबकि इसमें तीन डोज बच्चों को दिया जाता है. एक छह सप्ताह के बच्चे को, दूसरा 14 सप्ताह के बच्चों को एवं तीसरा 36 सप्ताह पर आखिर में बुस्टर डोज दिया जाता है.
एक्सपर्ट व्यू
जेएलएनएमसीएच, मायागंज के शिशु विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ आरके सिन्हा ने बताया कि निमोनिया से बचने के लिए प्राकृतिक टीका मां का दूध है. बदलते मौसम में खासकर सर्दी से बच्चों को बचाना चाहिए. बच्चों को वायरस के संक्रमण से बचाकर रखना चाहिए. शुद्ध खानपान के साथ-साथ रहन-सहन पर ध्यान देना होगा. बाइक पर खुले में नहीं ले जायें.
तेज व ठंड हवा से निमोनिया होने की आशंका रहती है. निमोनिया वाले बच्चों की सांस फूलता है. भूख कम लगता है, बुखार के साथ बैचेनी रहती है. बच्चे दूध कम पीने लगते हैं. इसके लिए गरम पानी का भाप देना चाहिए. उन्होंने बताया 1000 में 25 निमोनिया से ग्रसित बच्चों की मौत हो जाती है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें