11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पति-पत्नी के बीच झगड़ा पत्नी ने घर में लगायी आग

नाथनगर : सोमवार रात नाथनगर थाना क्षेत्र के सीटीएस पंचमुखी हनुमान मंदिर के पास रहनेवाले मुकेश बाजोरिया की पत्नी ने घर में आग लगा कर घर का दरवाजा अंदर से बंद कर लिया. आग लगने से धुआं निकलने लगा जिसे देख महिला का पति आग बुझाने के लिए दौड़ा. दरवाजे का ताला तोड़ कर उन्होंने […]

नाथनगर : सोमवार रात नाथनगर थाना क्षेत्र के सीटीएस पंचमुखी हनुमान मंदिर के पास रहनेवाले मुकेश बाजोरिया की पत्नी ने घर में आग लगा कर घर का दरवाजा अंदर से बंद कर लिया. आग लगने से धुआं निकलने लगा जिसे देख महिला का पति आग बुझाने के लिए दौड़ा. दरवाजे का ताला तोड़ कर उन्होंने आग पर काबू पाया. हालांकि आग मामूली थी. इसलिए बुझाने में परेशानी नहीं हुई. थोड़ी देर बाद फिर महिला ने अंदर से दरवाजा बंद कर लिया और दुबारा घर के बालकोनी में आग लगा दी. और छत पर चढ़ कर जोर जोर से चिल्लाने लगी. महिला ने पति पर घर में बंद कर आग लगा देने का आरोप भी लगाया.

यह देख सैकड़ों लोगों की भीड़ इकट्ठा हो गयी. महिला ने करीब एक घंटे तक हाई वोल्टेज ड्रामा किया. घटना की सूचना पर नाथनगर पुलिस मौके पर पहुंची. पुलिस ने करीब आधे घंटे तक घर का दरवाजा खोलने के लिए बाहर से पीटा लेकिन महिला ने दरवाजा नही खोला. पुलिस ने फायर ब्रिगेड टीम को बुला लिया. हालांकि फायर ब्रिगेड की टीम पहुंचने से पहले महिला ने खुद आग बुझा ली थी. पुलिस के लाख समझाने के बावजूद महिला ने आखिर तक दरवाजा नहीं खोला. स्थानीय लोगो के मुताबिक मुकेश बाजोरिया की भागलपुर बड़ी बाटा के पास कपड़े की दुकान है. माता पिता से वो कई सालों से अलग रहता है. कुछ साल पहले नसरत खानी में उनकी शादी हुई है. मुकेश के परिवार वाले भी इस शादी से खुश नही हैं. उधर मुकेेेश और उनकी पत्नी के बीच हमेशा आपस में झगड़ा होते रहता है. दोनों पति पत्नी के बीच सोमवार देर शाम भी झगड़ा हुआ था.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें