13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अतिथि व्याख्याता अभ्यर्थियों ने विवि में किया बूट पॉलिश

भागलपुर : टीएमबीयू के अतिथि व्याख्याता अभ्यर्थियों ने बहाली पर रोक हटाने की मांग को लेकर बुधवार को प्रशासनिक भवन के गेट पर बूट पॉलिश कार्यक्रम कर विरोध जताया. दूसरी ओर विवि के प्रोक्टर ने अतिथि व्याख्याता संघ के अध्यक्ष डॉ आनंद आजाद को पत्र भेज कर कहा कि आंदोलन वापस लें, नहीं तो कानूनी […]

भागलपुर : टीएमबीयू के अतिथि व्याख्याता अभ्यर्थियों ने बहाली पर रोक हटाने की मांग को लेकर बुधवार को प्रशासनिक भवन के गेट पर बूट पॉलिश कार्यक्रम कर विरोध जताया.
दूसरी ओर विवि के प्रोक्टर ने अतिथि व्याख्याता संघ के अध्यक्ष डॉ आनंद आजाद को पत्र भेज कर कहा कि आंदोलन वापस लें, नहीं तो कानूनी कार्रवाई करने के लिए विवि विवश हो जायेगा. बूट पॉलिश कार्यक्रम का नेतृत्व अतिथि व्याख्याता संघ के अध्यक्ष डॉ आजाद कर रहे थे. इस दौरान छात्रों व अन्य लोगों को बुलाकर उनके जूते पॉलिश किये गये.
विवि का गेट बंद, छात्रों को हुई दिक्कत
बूट पॉलिश कार्यक्रम से पहले विवि प्रशासनिक भवन का गेट बंद कर दिया गया था. इस दौरान आनेवाले छात्रों को काफी दिक्कत हुई. हालांकि पूर्वी गेट खोलकर रखा गया था और गेट पर दरबान व सुरक्षाकर्मी तैनात कर दिये गये थे. बाद में छात्रों को जानकारी मिली और अंदर प्रवेश कर पाये.
अवैधानिक है संगठन : विवि
विवि के प्रोक्टर प्रो विलक्षण रविदास ने बुधवार को अतिथि व्याख्याता संघ के अध्यक्ष को पत्र भेजा. उन्होंने पत्र में कहा है कि राजभवन के आदेश पर अतिथि व्याख्याता की नियुक्ति प्रक्रिया स्थगित की गयी है.
अभी छात्र संघ चुनाव चल रहा है. आंदोलित सदस्य व्याख्याता नियुक्ति में अभ्यर्थी नहीं हैं दूसरा यह संघ पंजीकृत नहीं है, इसकी मान्यता नहीं है और अवैधानिक है. ऐसी परिस्थिति में संघ के द्वारा चरणबद्ध आंदोलन की विवि को दी गयी सूचना न सिर्फ राजभवन के आदेश के विरुद्ध है, बल्कि इससे छात्र संघ चुनाव कराने में बाधा उत्पन्न होगी. लिहाजा आंदोलन वापस लें, नहीं तो कानूनी कार्रवाई की जायेगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें