13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

न बनेगी सड़क, न पुल की होगी मरम्मत जीना है तो सीखें गड्ढों में चलना, धूल फांकना

ब्रजेश भागलपुर : साल भर का नाटक के बाद भारी दबाव में आकर तिलकामांझी से रानी तालाब तक जाने वाली जेल रोड व लोहिया पुल का टेंडर रद्द करने का फैसला ले ही लिया गया. मुख्यालय ने मंगलवार को जेल रोड का चौथी बार और लोहिया पुल का पांचवीं टेंडर रद्द कर दिया है. यह […]

ब्रजेश
भागलपुर : साल भर का नाटक के बाद भारी दबाव में आकर तिलकामांझी से रानी तालाब तक जाने वाली जेल रोड व लोहिया पुल का टेंडर रद्द करने का फैसला ले ही लिया गया. मुख्यालय ने मंगलवार को जेल रोड का चौथी बार और लोहिया पुल का पांचवीं टेंडर रद्द कर दिया है. यह अब लगभग तय हो गया है कि न तो जेल रोड बनेगी और न ही लोहिया पुल की होगी मरम्मत. पहले से ही जर्जर सड़क, उड़ते धूल व जाम इस मार्ग की नियति बनी हुई है.
जीना है तो अब गड्ढों में चलना और उड़ते धूल में रहना सीख लेना होगा. 98 लाख रुपये जेल रोड का निर्माण और 1.72 करोड़ की लागत से लोहिया पुल की मरम्मत होनी थी. इसकाटेंडर एक माह पूर्व एनएच विभाग से निकला था. जेल रोड का बांका के कांट्रैक्टर सूर्यपाल सिंह एवं लोहिया पुल का गुड़गांव के हरकुलस कंपनी के नाम सिंगल टेंडर हुआ था. सिंगल टेक्निकल बिड की फाइल कार्यपालक अभियंता स्तर से स्वीकृति के लिए चीफ इंजीनियर को भेजी गयी थी. अब भी यह गारंटी नहीं कि कोई दक्ष ठेकेदार मिलेगा.
इस वित्तीय वर्ष का आखिरी माह चल रहा है. 10 दिन बाद पैसा लैप्स हो जायेगा. इतने कम समय में न तो जेल रोड बनेगी और लोहिया पुल का मरम्मत होगा. काम अगर होता है, तो फंड नहीं मिलेगा. एक-दो अप्रैल को अल्पकालीन टेंडर निकाल कर जेल रोड का निर्माण और लोहिया पुल का मरम्मत करा दिया जायेगा. भागलपुर को लेकर मुख्यालय भी गंभीर है.
कृष्ण चंद्र ठाकुर, चीफ इंजीनियर, राष्ट्रीय उच्च पथ प्रमंडल, भागलपुर
आनंद पब्लिक स्कूल के प्राचार्य नवज्योति रंजन वर्मा ने बताया कि समस्या तो झेल ही रहे हैं. बच्चों को 8.30 बजे स्कूल पहुंचना चाहिए, लेकिन 10 बजे तक पहुंच पाते हैं. घोघा से आनेवाली गाड़ी कभी-कभी इतनी देर हो जाती है कि उसे वापस करना पड़ता है. दो दिन पहले एक बच्चा ट्रक से दब कर मर गया. ग्रामीणों में भी विरोध है. वे कभी भी सड़क पर उतर सकते हैं.
नवज्योति रंजन वर्मा, आनंद पब्लिक स्कूल के प्राचार्य
माउंट असीसी स्कूल के प्राचार्य फादर जोस थेक्कल ने बताया कि एनएच 80 की समस्या कोई एक दिन की नहीं है. कई सालों से इसके बनने का इंतजार हो रहा है. अंग्रेजी में कहते हैं न, होपिंग अगेंस्ट होप. वही हो रहा है. बच्चे कई घंटे तक जाम में फंसे रहते हैं. सड़क पर गड्ढे व धूल के कारण बैकपेन व सांस की समस्या से लोग पीड़ित होने लगे हैं.
जोस थेक्कल, माउंट असीसी स्कूल के प्राचार्य फादर

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें