14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

छात्र संघ चुनाव मैदान में 445 उम्मीदवार दिखायेंगे दमखम

भागलपुर : तिलकामांझी भागलपुर विवि में 15 साल के बाद होने जा रहे छात्र संघ चुनाव के लिए नामांकन व स्क्रूटनी के बाद 445 उम्मीदवार चुनाव के मैदान में है. उन उम्मीदवारों के भाग्य का फैसला 67 हजार मतदाता करेंगे. सबसे ज्यादा 47 उम्मीदवार टीएनबी कॉलेज से चुनावी मैदान में हैं. मारवाड़ी कॉलेज से 34 […]

भागलपुर : तिलकामांझी भागलपुर विवि में 15 साल के बाद होने जा रहे छात्र संघ चुनाव के लिए नामांकन व स्क्रूटनी के बाद 445 उम्मीदवार चुनाव के मैदान में है. उन उम्मीदवारों के भाग्य का फैसला 67 हजार मतदाता करेंगे. सबसे ज्यादा 47 उम्मीदवार टीएनबी कॉलेज से चुनावी मैदान में हैं.
मारवाड़ी कॉलेज से 34 प्रत्याशियों ने नामांकन का पर्चा भरा. सबसे कम प्रत्याशी महिला कॉलेज खगड़िया में खड़ी हुई हैं. यहां केवल दो प्रत्याशियों ने नामांकन का पर्चा भरा. इस कॉलेज में अध्यक्ष पद तक की उम्मीदवार नहीं है. मुख्य चुनाव अधिकारी डॉ योगेंद्र ने बताया कि दोपहर दो बजे तक नामांकन प्रक्रिया चली. इसके बाद पर्चा का कॉलेजों में स्क्रूटनी देर शाम तक की गयी. फिर कॉलेजों से उम्मीदवारों की सूची भेजी गयी है. बुधवार को नाम वापसी का दिन है.
निर्दलीय प्रत्याशी भी विवि वाणिज्य एवं व्यावसायिक प्रशासन विभाग से काउंसिल मेंबर के लिए सेमेस्टर चार के छात्र रोहन कुमार ने निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में मंगलवार को नामांकन दाखिल किया. नामांकन के दौरान उनके साथ सौरभ सुमन, कुंदन, गुलशन, रोशन, मोनू पांडे, सचिन, अभिषेक, हिमांशु, राजीव, रंजन व बड़ी संख्या में वाणिज्य संकाय के सभी सेमेस्टर के विद्यार्थी शामिल हुए.
विवि थाना पुलिस के हस्तक्षेप के बाद मामला शांत हुआ : मारवाड़ी कॉलेज में चल रही नामांकन प्रक्रिया के दौरान मंगलवार को विभिन्न छात्र संगठनों के कार्यकर्ताओं ने हंगामा किया. नामांकन दाखिल करने का समय 2:00 बजे तक ही था. लेकिन कुछ प्रत्याशी नामांकन पर्चा दाखिल करने के लिए 2:20 बजे पहुंचे थे. सहायक निर्वाची पदाधिकारी पर नामांकन पत्र लेने का दबाव डालने लगे. जब पदाधिकारी ने नामांकन लेने से इंकार किया तो छात्र उग्र हो गये. नामांकन कार्यालय के बाहर प्रदर्शन करने लगे. हंगामा की सूचना मिलने पर विवि थाना प्रभारी समरेंद्र कुमार दलबल के साथ कॉलेज पहुंचे. हंगामा कर रहे छात्रों को समझा-बुझा कर शांत कराया.
उन्होंने नामांकन कार्यालय में जमे प्रत्याशियों को बाहर निकाला. इस बीच मारवाड़ी कॉलेज में एबीवीपी के कार्यकर्ताओं और अन्य छात्र संगठनों के कार्यकर्ताओं के बीच नामांकन समय को लेकर मामूली रूप से नोक झोंक भी हो गयी. पुलिस ने उन्हें शांत कराया. उन्होंने कहा कि चुनाव को लेकर धारा 144 लागू है. आचार संहिता का उल्लंघन करने पर कानूनी कार्रवाई की जा सकती है.
भागलपुर : चुनाव को लेकर कुछ कॉलेजों में राजद व एबीवीपी के उम्मीदवारों के बीच सीधे-सीधे टक्कर है, तो कुछ कॉलेजों में एबीवीपी, राजद व रालोसपा उम्मीदवारों की बीच त्रिकोणीय टक्कर होने की संभावना है.
कॉलेजाें से प्राप्त आंकड़ा के अनुसार मारवाड़ी, टीएनबी, बीएन, सबौर व एसएम कॉलेज में त्रिकोणीय टक्कर होना है. इसमें अध्यक्ष व महासचिव पद के लिए कड़ी लड़ाई है. विवि के जानकार बताते है कि रिजल्ट कुछ भी आये, लेकिन तीनों छात्र संगठनों के उम्मीदवार काफी प्रबल है. अंतिम निर्णय वोटर को ही लेना है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें