Advertisement
घर में घुसे थे चार अपराधी तीन बाहर से रख रहे थे नजर
भागलपुर : घटना के दौरान घर में नेवल ऑफिसर की वृद्ध मां जनता देवी, वृद्ध पिता महेंद्र प्रसाद झा, भांजा राजीव झा उर्फ मोहन, रवि और भांजी अंकिता उर्फ अंशू मौजूद थे. अंकिता ने बताया कि सुबह करीब चार बजे उसे आंगन में लगे ग्रिल के खुलने की आवाज सुनाई दी. जैसे ही वह अपने […]
भागलपुर : घटना के दौरान घर में नेवल ऑफिसर की वृद्ध मां जनता देवी, वृद्ध पिता महेंद्र प्रसाद झा, भांजा राजीव झा उर्फ मोहन, रवि और भांजी अंकिता उर्फ अंशू मौजूद थे. अंकिता ने बताया कि सुबह करीब चार बजे उसे आंगन में लगे ग्रिल के खुलने की आवाज सुनाई दी. जैसे ही वह अपने कमरे से निकलकर बाहर निकली उसने देखा कि चार युवक आंगन में लगे ग्रिल पर लगे ताला को तोड़ रहे थे.
अंकिता को कमरे से बाहर निकलता देख एक अपराधी ने ग्रिल के बाहर से ही अंकिता पर कट्टा तानकर उसे चुप रहने को कहा. पर अंकिता शोर मचाती हुई वापस अपने कमरे के भीतर चली गई. अंकिता द्वारा शोर मचाने की आवाज सुनकर अधिकारी के मां और पिता भी कमरे से बाहर निकल गये. कमरे के बाहर निकलते ही अपराधियों ने वृद्ध महेंद्र प्रसाद झा को धक्का मार जमीन पर गिरा दिया और कट्टे के बल पर वृद्ध जनता देवी के गले से सोने का चेन और कान की बाली निकलवा ली.
इसी बीच अंकिता और उसका भाई आशुतोष उर्फ मोहन भी अपने कमरे से बाहर निकला. और उन दोनों मिल कर मार्शल आर्ट से अपराधियों की पिटाई शुरू कर दी. इसी बीच उनमें से एक अपराधी ने आशुतोष पर गोली चला दी. पर आशुतोष ने बड़े ही चालाकी से गोली चलाते वक्त अपराधी के हाथ पर वार कर दिया. गोली आंगन के पिलर पर जा लगी. इसके बाद अपराधी किसी तरह दोनों भाई-बहन को धकेल कर वहां से भाग निकले.
अपराधियों के छूटे बैग ने खोला राज: वारदात को अंजाम देने के लिए अपराधी अपने साथ एक काले रंग का स्कूल बैग लेकर आये थे. भागने के क्रम में अपराधियों का बैग वहीं छूट गया. सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस को परिवार के लोगों ने अपराधियों का बैग सौंप दिया.
बैग की तलाशी के दौरान उसमें से एक जींस, एक शर्ट, एक अंडरगार्मेंट, दो नाबालिगों की तस्वीर, मोबाइल फोन और एक आधार कार्ड बरामद किया. दो लोगों की मिली तस्वीर के आधार पर पुलिसने जांच शुरू की तो पता चला कि उक्त दोनों नाबालिग गोराडीह रोड स्थित बौंसी पुल झोपड़पट्टी के रहने वाले हैं.
वहीं पुलिस दोनों नाबालिगों को पकड़कर थाने ले आयी. पूछताछ में एक नाबालिग ने उक्त बैग को अपना बताया. और उसके बड़े भाई नीतिश द्वारा एक रात पहले ही बैग लिए जाने की बात कही. पुलिस ने नीतिश को भी उसके घर से गिरफ्तार कर लिया. नीतिश की निशानदेही पर पुलिस ने उसके बड़े भाई मनीष को भी गिरफ्तार कर लिया.
चोरी के इल्जाम में कई बार जेल जा चुका है नीतीश : पूछताछ के क्रम में नीतिश ने बताया कि इससे पहले भी वह कई बार जेल जा चुका है. वहीं होली के एक दिन पूर्व ही वह जेल से बाहर आया था. उसने इशाकचक समेत बबरगंज और मोजाहिदपुर में भी चोरी की वारदात को अंजाम दिया है. वहीं मनीष अपने परिवार से अलग मुंदीचक में अपनी पत्नी और दो माह के बच्चे को लेकर रहता था और निजी ड्राइवर का काम करता है. मनीष के परिजनों ने बताया कि दो साल पूर्व ही उसकी शादी नाथनगर के नूरपुर गांव में हुई थी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement