भागलपुर: संस्था ड्रीम डांस स्कूल में चले आ रहे समर कैंप के समापन के बाद बच्चों ने आज कैंप के दौरान सीखे गये क्रिया कलापों का प्रदर्शन किया. इसमें कई प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. बच्चों द्वारा मंगल पांडे नाटक प्रस्तुत किया.
वहीं स्केटिंग प्रतियोगिता में बच्चों ने एक फीट के गैप पर स्टेप्स लगाया. क्विक स्केच प्रतियोगिता में सान्या ने सबसे कम सात सेकेंड में स्केच तैयार किया. बच्चों के बीच डांस, मॉडलिंग, स्केटिंग, स्केचिंग, एक्टिंग व राइम्स की प्रतियोगिता हुई.
डांस में यश जैन, इशा जैन व अंश झुनझुनवाला क्रमश: प्रथम,द्वितीय व तीसरे स्थान पर रहे. मॉडलिंग में आर्ची राय, टेरेसा अदिति व गौरी पहले, दूसरे व तीसरे स्थान पर रहे. स्केटिंग में रिषभ प्रथम, केशव द्वितीय व सात्विक को तीसरा पुरस्कार मिला. स्केचिंग में सान्या ने पहला स्थान साक्षी ने दूसरे स्थान पर बाजी मारी तो तीसरे स्थान पर साहिल रहे.
राइम्स में स्नेही भाव्या पहले स्थान पर कृषि व हंसिका संयुक्त रूप से दूसरे स्थान पर व मो. समीर को तीसरा स्थान मिला. एक्टिंग के उस्तादों में राघव, नंदिनी केडिया व अलीशा रहे. समर कैंप संस्था के निर्देशक विभाष चंद्र मोदी के देख रेख में संपन्न हुई. इस अवसर पर कुमार संभव, अशोक बुधिया, जानकी देवी व शांता मंडल मौजूद थे.