11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

परबत्ती और लालुचक में चोरी करते दो धराये, लोगों ने धुनाई कर पुलिस को सौंपा

लालुचक भट्ठा निवासी शिवनारायणपुर पीएचसी के हेड क्लर्क के घर घुस चोरी करते धराया चोर परबत्ती नया टोला में राजेश कुमार के घर का ताला तोड़ते लोगों ने चोर को रंगे हाथ पकड़ा भागलपुर : विश्वविद्यालय थाना क्षेत्र के परबत्ती स्थित नया टोला में शनिवार देर रात लोगों ने राजेश कुमार के घर में घुसकर […]

लालुचक भट्ठा निवासी शिवनारायणपुर पीएचसी के हेड क्लर्क के घर घुस चोरी करते धराया चोर
परबत्ती नया टोला में राजेश कुमार के घर का ताला तोड़ते लोगों ने चोर को रंगे हाथ पकड़ा
भागलपुर : विश्वविद्यालय थाना क्षेत्र के परबत्ती स्थित नया टोला में शनिवार देर रात लोगों ने राजेश कुमार के घर में घुसकर ताला तोड़ते हुए आशीष यादव नामक युवक को पकड़ उसकी धुनाई कर दी. जिसके बाद उसे पुलिस को सौंप दिया.
वहीं दूसरी तरफ इशाकचक थाना क्षेत्र के लालूचक भट्ठा मोहल्ले में घर में घुसे चोर को लोगों ने रंगेहाथ पकड़ उसकी धुनाई कर दी और पुलिस को सौंप दिया. दोनों ही मामलों में पुलिस ने पकड़े गये चोरों से पुराने मामलों में संलिप्तता को लेकर पूछताछ की. जहां इशाकचक में पकड़े गये चोर जग्गा ने पुराने किसी भी मामले में संलिप्तता से इंकार कर दिया. वहीं विश्वविद्यालय थाना में पकड़े गए चोर ने दो दिन पूर्व परबत्ती के एक लॉज में करीब 10 कमरों को ताला तोड़ उससे मोबाइल व लैपटाॅप चोरी करने की बात कबूल की.
विश्वविद्यालय थाना के प्रभारी थानाध्यक्ष मुकेश कुमार ने बताया कि पकड़े गए चोर आशीष यादव इससे पूर्व परबत्ती में ही मोबाइल चोरी के मामले में जेल जा चुका है. थानाध्यक्ष ने बताया कि पकड़े जाने के बाद आशीष ने पूछताछ में बताया कि होली के एक दिन पूर्व परबत्ती के लॉज से करीब दस कमरों का दरवाजा तोड़ा था जिसमें उसने कुछ लैपटॉप कंप्यूटर की चोरी की थी. जिसे उसने इलाके के ही कुछ युवकों को बेचा था.
मामले में पुलिस ने आशीष की निशानदेही पर उक्त दो युवकों के घर पर छापेमारी की जिसमें चोरी के दो लैपटॉप और एक कीबोर्ड बरामद कर लिया गया. मामले में उक्त दोनों युवकों को भी हिरासत में लिया गया है. मामले की जांच के लिए पहुंचे तातारपुर थानाध्यक्ष इंस्पेक्टर अमरनाथ प्रसाद ने बताया कि मामले को लैपटॉप चोरों के रैकेट से भी जोड़कर जांच की जाएगी.
वहीं दूसरी तरफ इशाकचक थाना के लालूचक भट्ठा इलाके में शनिवार देर रात शिवनारायणपुर के प्राथमिक प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के हेड क्लर्क अनंत कुमार चौधरी के घर में घुसे चोर को लोगों ने रंगे हाथ पकड़ लिया और उसकी जमकर धुनाई कर दी. चोर ने अपना नाम तहबलपुर के रहने वाले मो जावेद उर्फ जग्गा बताया. अनंत कुमार चौधरी ने बताया कि शनिवार रात ढाई बजे उनकी पत्नी विभा कुमारी को बर्तन गिरने की आवाज सुनाई दी. आंख खोलने पर उन्होंने देखा कि कोई व्यक्ति उनका मोबाइल उठाकर रूम से बाहर की ओर जाने लगा. जिसके बाद उनकी पत्नी जोर से चिल्लाने लगी.
आवाज सुनकर आस पड़ोस के कई लोग जग गए और घर में चोर की खोज करने लगे. उक्त चोर सीढ़ियों के नीचे छिपा हुआ था. जिसके बाद पहुंचे लोगों ने मिलकर चोर की पिटाई कर दी. फोन पर मिली जानकारी के बाद पहुंची पुलिस ने उक्त चोर को हिरासत में ले लिया.
वहीं कमरे से गायब एक ऑफिस बैग के बारे में पूछे जाने पर उसने खिड़की से बाहर फेंकने की बात कही. जिसके बाद पुलिस ने उक्त बैग को जब्त कर लिया. बैग से एटीएम कार्ड, आधार कार्ड, पैन कार्ड समेत कई दस्तावेज मिले. इशाकचक थानाध्यक्ष इंस्पेक्टर राम एकबाल प्रसाद यादव ने बताया कि दिये गये लिखित आवेदन पर उक्त चोर को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है. पिटाई के दौरान चोर को गंभीर चोटें आयी थी. इसके बाद उसका इलाज भी करा उसे न्यायालय में पेश किया गया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें