सबौर: बारिश व तेज हवा से बुधवार की शाम का मौसम सुहाना हो गया. दिन भर लोग गरमी की तपिश से परेशान रहे. स्कूली बच्चे पसीने से लत पथ दोपहर में अपने घर पहुंचे. घर में भी लोग उमस से परेशान रहे, लेकिन शाम में हुई बारिश और हवा से लोगों ने काफी राहत महसूस की.
बारिश से आम व लीची की फसल सहित आदमी और जानवर सभी को फायदा हुआ. बिहार कृषि विश्वविद्यालय के मौसम विभाग ने भी पूर्वानुमान किया था कि बुधवार तक मौसम सुहाना रहेगा.
बारिश ने सबों को पहुंचाया फायदा . बीएयू के मौसम वैज्ञानिक सुनील कुमार ने बताया कि दो एमएम बारिश हुई है. बारिश आम और लीची की फसल सहित गरमा सब्जियों के लिए फायदेमंद है. बुधवार को अधिकतम तापमान 37, न्यूनतम 23.7 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया. 71 प्रतिशत आद्रता के साथ 5.1 किलोमीटर की रफ्तार से दक्षिण-पश्चिम हवा चल रही है. उन्होंने बताया कि गुरुवार से तापमान में वृद्धि होगी. गरमी बढ़ेगी. नौ एवं 10 मई को तेज गति से हवा चल सकती है. बारिश के आसार नहीं हैं.