Advertisement
पुलिस कर रही थी छापेमारी, हुई फायरिंग
भागलपुर : गोलाहू के रहने वाले बेलखोरिया पंचायत के सरपंच पति सीताराम यादव को गोली मारने के मामले में सोमवार रात गांव मधुसूदनपुर पुलिस द्वारा हो रही छापेमारी के दौरान अपराधियों ने फायरिंग कर दी. फायरिंग होने के तुरंत बाद पुलिस फायरिंग होने के स्थल पर पहुंची. पर गोली चलाने वाला फरार हो चुका था. […]
भागलपुर : गोलाहू के रहने वाले बेलखोरिया पंचायत के सरपंच पति सीताराम यादव को गोली मारने के मामले में सोमवार रात गांव मधुसूदनपुर पुलिस द्वारा हो रही छापेमारी के दौरान अपराधियों ने फायरिंग कर दी. फायरिंग होने के तुरंत बाद पुलिस फायरिंग होने के स्थल पर पहुंची. पर गोली चलाने वाला फरार हो चुका था.
मधुसूदनपुर थानाध्यक्ष नसीम खान ने बताया कि विगत 20 फरवरी को सरपंच पति को गोली मारने के मामले में वह सोमवार रात उक्त मामले के आरोपितों की तलाश में गोलाहू में छापेमारी कर रहे थे. इसी दौरान एक फायरिंग की आवाज हुई. इसके बाद वह दलबल के साथ गोली चलने वाले जगह पर पहुंचे. पर वहां से लोग फरार थे. इस दौरान पुलिस ने गोली चलाने वाले की तलाश में करीब आधा दर्जन घरों में छापेमारी भी की. पर किसी की गिरफ्तारी नहीं हो सकी. स्थानीय लोगों ने पुलिस को बताया कि आरोपित पक्ष के लोगों की ओर से फायरिंग की गयी है.
वहीं सरपंच के परिजनों ने पुलिस को यह भी बताया कि लगातार उन्हें केस उठाने की धमकी दी जा रही है. लोगों ने थानाध्यक्ष से अारोपितों की गिरफ्तारी तक गांव में पुलिसकर्मियों की तैनाती की मांग भी की. थानाध्यक्ष ने बताया कि सरपंच पति के घर के पास से ही गोली चलने आवाज आयी थी. 20 फरवरी को सरपंच को गोली फायरिंग करने वालों में राजेश यादव, सुभाष यादव, संटू यादव, रामदेव यादव, योगेंद्र यादव समेत सुभाष को नामजद किया गया था.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement