Advertisement
स्कूल में उधार की बिजली, विद्यार्थियों में ज्ञान की लौ
आसपास अतिक्रमण, बन गये दो मंजिला मकान, नहीं मिला बिजली कनेक्शन भागलपुर : उधार की बिजली से मध्य विद्यालय मायागंज में ज्ञान का लौ जल रहा है. दशकों पुराने स्कूल के आसपास अतिक्रमण हो गया. चारों ओर दो मंजिला मकान बन गये. इस वजह से स्कूल में अंधेरा रहता है. एक पड़ोसी स्कूल की दीवार […]
आसपास अतिक्रमण, बन गये दो मंजिला मकान, नहीं मिला बिजली कनेक्शन
भागलपुर : उधार की बिजली से मध्य विद्यालय मायागंज में ज्ञान का लौ जल रहा है. दशकों पुराने स्कूल के आसपास अतिक्रमण हो गया. चारों ओर दो मंजिला मकान बन गये.
इस वजह से स्कूल में अंधेरा रहता है. एक पड़ोसी स्कूल की दीवार पर गोइठा ठोकते हैं. बार-बार अपील के बावजूद उनका यह क्रम बदस्तूर जारी है तो दूसरे पड़ोसी ने स्कूल में अंधेरे के कारण पढ़ाई ठप न हो इसलिए उन्होंने एक कमरे में बिजली सप्लाई दे दी है. एक कक्ष में बल्ब जलता है. इससे ही पढ़ाई होती है. स्कूल द्वारा बिजली कनेक्शन के लिए आवेदन तो दिया गया है लेकिन अभी तक विभाग ने कनेक्शन नहीं दिया है.
शिकायत की तो पड़ोसी ने कहा, गाय ही बेच लेंगे: विद्यालय शिक्षा समिति की बैठक में वार्ड पार्षद उमर चांद के समक्ष प्रधानाध्यापक मनोज कुमार सिन्हा ने पड़ोसी द्वारा स्कूल की दीवार पर गोइठा ठोकने का मामला उठाया. पड़ोसी से कहा गया तो उन्होंने कहा कि वह गोइठा ठोकना बंद कर देंगे. मामला रुका नहीं. दोबारा शिकायत की गयी तो उन्होंने कहा कि वह अब गाय ही बेच लेंगे.
स्कूल की कितनी जमीन, करवा रहे हैं पता : प्रिंसिपल मनोज सिन्हा ने कहा कि लोगों का कहना है कि स्कूल की जमीन पर अतिक्रमण हो गया है. स्कूल की कितनी जमीन है इसका पता करवा रहे हैं. वार्ड पार्षद की मदद से निगम कार्यालय से जमीन से जुड़े कागजात ऊपर किये जा रहे हैं.
पांच सौ बच्चे, बेंच डेस्क की कमी, दरी पर बैठते हैं बच्चे : स्कूल में पांच सौ बच्चे नामांकित हैं. पहली में 41, दूसरी में 41, तीसरी में 46, चतुर्थ में 66, पांचवीं में 62, छठी में 65, सातवीं में 103 एवं आठवीं में 75 बच्चे नामांकित हैं. 26 को स्कूल में 277 बच्चे मौजूद थे. स्कूल में कमरा तंग है. तीन कमरा नीचे है जबकि चार कमरा उपर है.नीचे ही प्रधानाध्यापक का कार्यालय है. बेंच डेस्क की कमी है. इसलिए पहली व दूसरी के बच्चे नीचे दरी पर पढ़ते हैं.
पानी की किल्लत, न चापाकल, न नल : वार्ड 27 के गली-मुहल्ले नहीं यहां के स्कूल में भी पानी की कमी है. चापाकल नहीं है. नल तो लगे हैं लेकिन बिजली नहीं है. एमडीएम कर्मी ही आसपास से पानी भर कर लाते हैं. जरूरत पड़ने पर पड़ोसी के यहां से भी पानी मांग लेते हैं. शौचालय भी एक ही हैं. बच्चों को दिक्कत होती है.
स्कूल में 10 शिक्षक, सात की परीक्षा में ड्यूटी: मध्य विद्यालय मायागंज में 10 शिक्षक नियुक्त हैं. इसमें सात शिक्षकों की मैट्रिक परीक्षा में ड्यूटी लग गयी है. सोमवार को तीन शिक्षक बच्चों को पढ़ा रहे थे. इस स्कूल के एक शिक्षक को पूर्व में राष्ट्रपति पुरस्कार भी मिल चुका है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement