Advertisement
लूटपाट के दौरान बरातियों पर जानलेवा हमला, कई जख्मी
सुलतानगंज : बाथ थाना क्षेत्र के पसराहा गांव से बरात जा रहे लोगों को लूटने में असफल होने पर सोमवार को अपराधियों ने बरातियों पर जानलेवा हमला किया. हमले में बरात पार्टी के कई लोग गंभीर रूप से जख्मी हो गये. बरात बाथ थाना के पसराहा गांव से मुंगेर जा रहा था. घटना मोहद्दीपुर गांव […]
सुलतानगंज : बाथ थाना क्षेत्र के पसराहा गांव से बरात जा रहे लोगों को लूटने में असफल होने पर सोमवार को अपराधियों ने बरातियों पर जानलेवा हमला किया. हमले में बरात पार्टी के कई लोग गंभीर रूप से जख्मी हो गये. बरात बाथ थाना के पसराहा गांव से मुंगेर जा रहा था. घटना मोहद्दीपुर गांव के पास मुख्य सड़क के पास हुई. पसराहा के बिंदेश्वरी महतो ने थाने में मामला दर्ज कराते हुए बताया कि बेटे की बरात टेंपो से लेकर जा रहा था. मोहद्दीपुर गांव के पास पहले से घात लगाकर 15-20 लोग बैठे थे.
सभी टेंपो को रोक लूटपाट करने लगे. लूटपाट का जब बरातियों ने विरोध किया तो अपराधियों ने बरात के लोगों पर लाठी डंडे से हमला कर दिया, जिसमें कई बराती गंभीर रूप से जख्मी हो गये. दूल्हे के पिता का सिर फट गया. हमलावर घटना को अंजाम देकर बहियार की ओर फरार हो गये. बाथ थाना पुलिस घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंची. थानाध्यक्ष ने बताया गया कि मोहद्दीपुर के बुच्ची यादव का वाहन बरात जाने के लिए भाड़े पर किया गया था. समय पर वाहन नहीं देने पर बरात के लोगों ने टेंपो भाड़े पर लेकर जा रहे थे. भाड़े के रूप में अग्रिम 25 सौ रुपया लौटाने का दबाव जब बरात के लोगों ने वाहन मालिक से किया, तो विवाद बढ़ गया. इस बात को लेकर दोनों पक्षों में मारपीट होने का मामला बताया जा रहा है. बिंदेश्वरी महतो ने बुच्ची यादव सहित 15-20 अज्ञात लोगो के खिलाफ मामला दर्ज कराया है.जख्मी बरात का इलाज अस्पताल में कराया गया. पुलिस मामले की छानबीन कर रही है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement