11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पहनें चप्पल, जूता पहन कर आये तो खुलवा देंगे

बोर्ड के निर्देश पर बनाये गये पांच मॉडल केंद्र भागलपुर : मैट्रिक परीक्षा देने के लिए चप्पल पहनें. जूता पहन कर आने पर खुलवा दिया जायेगा. जांच के बाद अधिकारियों के परमिशन से ही जूते पहन परीक्षा दे पायेंगे. अन्यथा नंगे पैर केंद्र में जाना होगा. 21 फरवरी से मैट्रिक परीक्षा शुरू होगी. बिहार विद्यालय […]

बोर्ड के निर्देश पर बनाये गये पांच मॉडल केंद्र

भागलपुर : मैट्रिक परीक्षा देने के लिए चप्पल पहनें. जूता पहन कर आने पर खुलवा दिया जायेगा. जांच के बाद अधिकारियों के परमिशन से ही जूते पहन परीक्षा दे पायेंगे. अन्यथा नंगे पैर केंद्र में जाना होगा. 21 फरवरी से मैट्रिक परीक्षा शुरू होगी. बिहार विद्यालय परीक्षा समिति के निर्देश पर पहली बार पांच मॉडल केंद्र भी बनाये गये हैं. 57 केंद्रों पर 52055 परीक्षार्थी शामिल होंगे. केंद्र पर सीसीटीवी कैमरे लगेंगे. परीक्षा की वीडियोग्राफी भी होगी. कदाचार मुक्त और शांतिपूर्ण ढंग से परीक्षा के संचालन के लिए जिलाधिकारी आदेश तितरमारे की अध्यक्षता में सोमवार को टाउन हाॅल में बैठक हुई जिसमें डीडीसी आनंद शर्मा, एसडीओ सुहर्ष भगत, अपर समाहर्ता हरिशंकर प्रसाद, डीइओ फूल बाबू चौधरी मौजूद थे. बैठक में सभी केंद्राधीक्षक, एसडीओ, मजिस्ट्रेट, पुलिस अधिकारियों को जरूरी दिशा निर्देश दिया गया.
27 केंद्रों पर परीक्षा देंगी 25129 छात्राएं
मैट्रिक परीक्षा में 57 में 27 केंद्र छात्राओं के लिए बनाया गया है. भागलपुर सदर में 42 में 14 छात्राओं के लिए, नवगछिया में सात और कहलगांव में सभी छह केंद्र छात्राओं के लिए बनाये गये हैं. 27 केंद्रों पर 25129 छात्राएं परीक्षा देंगी. 30 केंद्रों पर 26926 छात्र परीक्षा देंगे.
पहली पाली में सफेद, दूसरी में लाल रंग के कपड़े से कॉपी की सीलिंग : परीक्षा के दौरान पहली पाली की कॉपी सफेद जबकि दूसरी पॉली की कॉपी लाल रंग के कपड़े से बांधी जायेगी. पहली पाली के लिए स्ट्रांग रूम अलग होगा, दूसरे पाली के लिए अलग. कॉपी रखने के लिए चार स्ट्रांग रूम बनाये गये हैं.
केंद्राधीक्षक के लिए
परीक्षा के प्रवेश के समय गेट पर सघन तलाशी की व्यवस्था सुनिश्चित करें.
छात्राओं की तलाशी महिला वीक्षक व महिला पुलिस ही करेंगी.
परीक्षार्थी व वीक्षक मोबाइल व अन्य इलेक्ट्राॅनिक सामान लेकर नहीं आयेंगे.
परीक्षा केंद्र में वीक्षक व अन्य कर्मी पहचान पत्र लगा कर अवश्य रहें.
परीक्षार्थियों का रोल शीट, सीट प्लान केंद्र पर जगह-जगह चिपकाएं.
एडमिट कार्ड भूल जाने या गुम होने पर उपस्थिति पत्रक से पहचान कर बैठने दें.
निरीक्षी पदाधिकारियों के लिए निरीक्षण पंजी का संधारण करेंगे.
ये हैं पांच मॉडल केंद्र
इंटर स्तरीय जिला स्कूल भागलपुर
एसएम बालिका उच्च विद्यालय मिरजानहाट
मोक्षदा बालिका उच्च विद्यालय
एसएस बालिका उच्च विद्यालय नाथनगर
सीसी बालिका उच्च विद्यालय भागलपुर
परीक्षार्थियों के लिए निर्देश
परीक्षार्थी चप्पल पहन कर ही परीक्षा केंद्र पर पहुंचे. जूता पहन कर आने पर इसे खुलवा कर ही निर्देशानुसार कमरे में प्रवेश कराया जायेगा.
ओएमआर उत्तरपुस्तिका पर चिह्न नहीं लगाएं. न ही इसे मोड़ें. उत्तर पुस्तिका पर व्हाइटनर, इरेजर, रबर, ब्लेड, नाखून का इस्तेमाल न करें. प्रयोग करने पर परीक्षाफल निरस्त कर दिया जायेगा.
उत्तरपुस्तिका में सही स्थान पर रोल
नंबर, रोल कोड, विषय का नाम और विषय कोड भरें.
अपना नाम, हस्ताक्षर, परीक्षा की तिथि, पाली और परीक्षा केंद्र भी साफ शब्दों में लिखें.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें