13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

…तो एकतरफा प्यार में अमित ने दी जान

नाथनगर : नाथनगर थाना क्षेत्र के मसकन बरारी में शनिवार को मैट्रिक के छात्र अमित की आत्महत्या मामले का अब भी कोई ठोस खुलासा नहीं हो पाया है. कल तक जहां सुसाइड के पीछे परिवारिक कलह बताया जा रहा था मगर अब मामले में नया मोड़ आ गया है. पुलिस को अमित के कमरे से […]

नाथनगर : नाथनगर थाना क्षेत्र के मसकन बरारी में शनिवार को मैट्रिक के छात्र अमित की आत्महत्या मामले का अब भी कोई ठोस खुलासा नहीं हो पाया है. कल तक जहां सुसाइड के पीछे परिवारिक कलह बताया जा रहा था मगर अब मामले में नया मोड़ आ गया है. पुलिस को अमित के कमरे से प्रेम पत्र मिला है जिससे साफ पता चलता है कि आत्महत्या का कारण एकतरफा प्यार है. प्रेम पत्र के अनुसार अमित किसी लड़की से प्यार करता था और उसे पाना चाहता था.

उसने लड़की को कई बार खत के माध्यम से प्यार का इजहार किया था. मगर लड़की अमित से प्यार नहीं करती थी.सबसे ज्यादा दुखी अमित तब हुआ जब लड़की ने उसके खत को सार्वजनिक कर दिया. खत लिखे पन्ने के साइड में मोटे अक्षर में लिखा है कि मैं तुझे जानू कहकर बुला सकता हूं. उसने नाराजगी जाहिर करते हुए लिखा है कि तुम्हारे दिल में मेरे लिए कोई जगह नहीं है, इसलिए तुम ने मेरे खत को सब को दिखा दिया.

मेरे ना सही मगर तुम अपनी इज्ज़त का तो खयाल करती. तुम्हें फिर खत लिख रहा हूं, अगर बुरा लगे तो हमें गाल में एक तमाचा मारकर गुस्सा निकाल लेना, मगर यह खत किसी को न दिखाना. इससे साफ जाहिर हो रहा है आत्महत्या का कारण एकतरफा प्यार है. उधर झारखंड साहेबगंज निवासी अमित की मां रीना देवी ने पुलिस को बताया कि उसके पति बबलू तांती और उसकी दूसरी पत्नी पुष्प देवी के बीच हमेशा कलह कचकच होता था जिससे अमित तंग आ गया था. वह साहेबगंज अपनी मां के पास जाता था, तो पिता तुरंत बुला लेता था इसलिए उसने फांसी लगा ली.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें