भागलपुर : बांका अमरपुर की एक युवती ने अमरपुर के ही बलुआ गांव के सोनू कुमार मरीक के विरुद्ध शादी का प्रलोभन देकर छह सालों तक यौन शोषण करने का केस दर्ज करवाया है. छह वर्षों से युवती तिलकामांझी स्थित सुरखीकल में किराये का मकान लेकर रह रही है. युवती ने पुलिस को बताया है कि छह साल पूर्व उसके पड़ोसी गांव के रहने वाले सोनू कुमार ने उससे संपर्क किया और उसे जेठौर घुमाने की बात कही. वहीं कुछ लोग उसकी पिटाई करने पहुंच गये. युवती ने सोनू को बचाया,
जिसके बाद सोनू ने उससे जान बचाने के बदले उससे शादी करने का वादा किया. उसके बाद से ही सोनू सुरखीकल स्थित उसके कमरे में आता जाता था और यौन शोषण किया. कुछ माह पूर्व ही वह गर्भवती हो गयी और सोनू को शादी के लिए कहा. मगर सोनू भाग गया. इस बात को लेकर जब वह सोनू के बुलआ गांव स्थित घर पर पहुंची तो सोनू परिजनों ने गर्भपात कराने के बाद शादी करा देने की बात कही. सोनू के परिजनों ने बांका ले जाकर उसका गर्भपात करा दिया.
गर्भपात के बाद जब वह पुन: सोनू के घर पहुंची तो सोनू समेत उसके परिजनों ने उसकी पिटाई कर दी और उसे भगा दिया. उसने डीआइजी से इस बात की शिकायत की. डीआइजी ने मामले को संज्ञान में लेते हुए बरारी थानाध्यक्ष को फटकार लगाते हुए तीन दिनों के भीतर कार्रवाई की रिपोर्ट पेश करने का आदेश दिया. थानाध्यक्ष ने छह दिनों बाद मामले में कार्रवाई करते हुए पीड़िता के बयान पर केस दर्ज किया.