भागलपुर : कहलगांव से लखीसराय के बीच नयी संचरण लाइन तैयार हो रही है. रविवार सुबह नौ बजे जैसे ही पावर ग्रिड कॉरपोरेशन के अधिकारी व लाइन मैन दो टावर के बीच तार जोड़ने पहुंचे, वैसे ही कंङिाया (नाथनगर) के किसानों ने काम करने से रोक दिया और फसल क्षतिपूर्ति समेत जमीन का मुआवजा की मांग करने लगे. सूचना मिलने पर पावर ग्रिड कॉरपोरेशन लिमिटेड व गैमन इंडिया के अधिकारी व कर्मचारी मौके पर पहुंचे.
किसानों को समझाने-बुझाने का प्रयास किया. लेकिन किसान नहीं माने. अधिकारियों की ओर से पुलिस प्रशासन को सूचना दी गयी और दोपहर से पहले ही सिटी डीएस वीणा कुमारी, नाथनगर व ललमटिया थाने की पुलिस, सदर एसडीओ सुनील कुमार व सीओ तरुण केसरी पहुंचे. फिर भी किसान नहीं माने. दिन भर हाइ वोल्टेज ड्रामा चलता रहा. लगभग चार बजे किसानों और अधिकारियों के बीच बातचीत हुई. अधिकारियों ने किसानों को मुआवजा देने की बात पर सहमति जतायी. फिर पुलिस प्रशासन के हस्तक्षेप के बाद किसान पीछे हटे और शाम पांच बजे से तार जोड़ने का काम शुरू हुआ. किसान रामसेवक सुमन, अनिल मंडल आदि ने बताया कि तार जोड़ने के क्रम में करीब 60 किसानों के फसल की क्षति हुई है और कई किसानों का टावर के नीचे जमीन चला गया है. इससे उनकी जमीन अनुपयोगी हो गयी है.
फसल मुआवजा के साथ-साथ जमीन मुआवजा भी दिया जाये. कंङिाया के राम सेवक सुमन ने बताया कि जमीन का मुआवजा नहीं मिला तो सारे किसान न्यायालय की शरण में जायेंगे.
अधिकारियों पर लगाया आरोप. किसानों ने पावर ग्रिड कॉरपोरेशन कंपनी लिमिटेड के अधिकारियों पर आरोप लगाया है कि नक्शे में कंङिाया है और यहां ही टावर लगना था. लेकिन अधिकारियों ने प्राणपुर में टावर लगाया है.