27.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पहला अधूरा, दूसरे हिस्से में काम शुरू

आते-जाते बददुआ देते हैं लोग, मरीजों को होती है परेशानी भागलपुर : घूरनपीर बाबा चौक से तिलकामांझी चौक के बीच पहले हिस्से को छोड़ दूसरे हिस्से में बेस सड़क निर्माण कार्य शुरू कर दिया गया है. इससे वाहनों को आवागमन में मुश्किल होने लगी है. पहले हिस्से की अर्धनिर्मित बेस सड़क पर चला नहीं जा […]

आते-जाते बददुआ देते हैं लोग, मरीजों को होती है परेशानी

भागलपुर : घूरनपीर बाबा चौक से तिलकामांझी चौक के बीच पहले हिस्से को छोड़ दूसरे हिस्से में बेस सड़क निर्माण कार्य शुरू कर दिया गया है. इससे वाहनों को आवागमन में मुश्किल होने लगी है. पहले हिस्से की अर्धनिर्मित बेस सड़क पर चला नहीं जा सकता है और दूसरे हिस्से में निर्माण कार्य के कारण अवरोध है. नतीजतन घूरन पीर बाबा रोड पर अक्सर जाम लगने लगा है.

15 दिन में भी बेस सड़क का निर्माण नहीं हुआ पूरा

घूरन पीर बाबा चौक से तिलकामांझी के बीच सड़क का निर्माण कार्य शुरू हुए लगभग 15 दिन बीत चुका है. अब तक एक किमी लंबे इस मार्ग में बेस सड़क बन कर तैयार नहीं हुआ है. विभाग के अधिकारी का कहना है कि सड़क का निर्माण कार्य पूरा करने के लिए सात माह का समय है. जबकि वर्क अवार्ड हुए दो माह बीत गया है. अब विभाग के पास शेष पांच माह रह गया है. इतने समय में ही सड़क का निर्माण कार्य पूरा करना है.

मजबूती बता सड़क पर बिछाया जा रहा केवल पत्थर

घूरन पीर बाबा चौक से तिलकामांझी चौक के बीच अलकतरा की सड़क बननी है. इसकी मजबूती को बता कर पथ निर्माण विभाग बेस सड़क का निर्माण कार्य के दौरान केवल पत्थर बिछा जा रहा है. हालांकि पत्थर में 20 से 25 प्रतिशत डस्ट मिला है, लेकिन इससे कोई फर्क नहीं पड़ रहा है. पूरे कार्य के दौरान कहीं पत्थर दिख रहा है, तो कहीं ऊपरी सतह पर केवल डस्ट.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें