भागलपुर : माघी पूर्णिमा पर दीपनगर-मंसूरगंज चौक स्थित दुर्गा स्थान परिसर में मां काली की प्रतिमा स्थापित की गयी. गुरुवार को विधि-विधान से पूजा होगी. यहां पर पाठा की बलि दी जायेगी. साथ ही मेला लगेगा. दीपनगर चौक पर टुन्नी व रंग-बिरंगी रोशनी से भव्य सजावट की गयी है. पूजन कार्यक्रम में विमल भगत, संतोष ठाकुर, दीपक कुमार, राकेश, रवि आदि शामिल हैं.
Advertisement
मां माघी काली की प्रतिमा स्थापित, आज लगेगा मेला
भागलपुर : माघी पूर्णिमा पर दीपनगर-मंसूरगंज चौक स्थित दुर्गा स्थान परिसर में मां काली की प्रतिमा स्थापित की गयी. गुरुवार को विधि-विधान से पूजा होगी. यहां पर पाठा की बलि दी जायेगी. साथ ही मेला लगेगा. दीपनगर चौक पर टुन्नी व रंग-बिरंगी रोशनी से भव्य सजावट की गयी है. पूजन कार्यक्रम में विमल भगत, संतोष […]
आरती व हवन-यज्ञ
मां गंगा पूजन समिति की ओर से नाथनगर सत्संग भवन में माघी पूर्णिमा पर गंगा के महत्व संगोष्ठी हुई. सैकड़ों लोगों ने दीप प्रज्वलित कर माता की आरती की. इसी दौरान लोगों ने गंगा की स्वच्छता का संकल्प लिया. इस मौके पर जगतराम साह कर्णपुरी, जयप्रकाश, यदुनंदन प्रसाद, राम प्रसाद परिव्राजक, सोनू, देवनंदन दास आदि उपस्थित थे. सत्य सनातन वैदिक समाज की ओर से माघी पूर्णिमा पर वेद मंदिर में हवन-यज्ञ हुआ. कार्यक्रम का संचालन रामदेव प्रसाद साह आर्य ने किया. सुबोध आर्य, महेंद्र आर्य, गणेश आर्य, रामप्रवेश वैदिक आदि का योगदान रहा.
एसडीआरएफ के जवान थे तैनात : एसडीआरएफ के जवानों को गंगा घाट पर तैनात किया गया था. गंगा स्नान के दौरान किसी भी प्रकार के हादसे से निबटने के लिए एसडीआरएफ की टीम बोट से गश्त कर रही थी. टीम का नेतृत्व एसडीआरएफ इंस्पेक्टर गणेशजी ओझा कर रहे थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement