13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

डेढ़ किलोमीटर आवै मै डेढ़ हजार रुपया लै लेलके बाबू

मरीजों व आम लोगों ने चिकित्सा सेवा में हो रही दिक्कतों को लेकर की फरियाद मौके पर पहुंचे अस्पताल अधीक्षक डॉ आरसी मंडल ने कहा कि जिनके साथ भी अन्याय हुआ है, दोषी की करायें पहचान, कर देंगे सस्पेंड भागलपुर : जवाहरलाल नेहरू चिकित्सा महाविद्यालय अस्पताल, मायागंज में मंगलवार को आपका सेवक, आपके द्वार कार्यक्रम […]

मरीजों व आम लोगों ने चिकित्सा सेवा में हो रही दिक्कतों को लेकर की फरियाद

मौके पर पहुंचे अस्पताल अधीक्षक डॉ आरसी मंडल ने कहा कि जिनके साथ भी अन्याय हुआ है, दोषी की करायें पहचान, कर देंगे सस्पेंड
भागलपुर : जवाहरलाल नेहरू चिकित्सा महाविद्यालय अस्पताल, मायागंज में मंगलवार को आपका सेवक, आपके द्वार कार्यक्रम में आये जनाधिकार पार्टी के संरक्षक सांसद पप्पू यादव को मरीजों व आम लोगों ने चिकित्सा सेवा में मची लूट को लेकर फरियाद सुनायी. किसी ने बताया कि उनसे तिलकामांझी क्षेत्र में वरिष्ठ चिकित्सक के क्लिनिक से मायागंज रेफर होने पर एक एंबुलेंस वाला 1500 रुपये तक वसूलता है, तो किसी ने बताया कि मायागंज अस्पताल में टांका लगाने का 200 रुपये तक वसूल लिया. किसी ने बताया कि डेढ़ माह से हाइड्रोसिल का ऑपरेशन नहीं किया गया. बीपीएल होने के बाद भी इको करने के लिए 900 रुपये तक वसूला गया.
सांसद श्री यादव के कार्यक्रम में पहुंचे अस्पताल अधीक्षक डॉ आरसी मंडल ने मरीजों की शिकायत सुनने के बाद उन्हें न्याय देने का भरोसा दिया और कहा कि दोषी स्वास्थ्य कर्मचारी की पहचान करें, उन पर कार्रवाई होगी. उन्हें सस्पेंड कर दिया जायेगा. चिकित्सा सुविधा में कोई कमी नहीं होने दी जायेगी.
चिंता नहीं करें, दिल्ली रेफर करेंगे, तो मेरे डेरा आ जाना. सांसद पप्पू यादव ने एक मरीज के परिजन की फरियाद सुनने के बाद कहा कि लो मेरा कार्ड है. यदि दिल्ली रेफर किया जायेगा, तो मेरे डेरा पर आ जाना. सारी व्यवस्था कर दी जायेगी.
मरीजों व परिजन ने बतायी परेशानी, सांसद ने की मदद. मिरजापुर के विष्णु कुमार ने अपनी परेशानी बताते हुए कहा कि हर्ट पेसेंट हैं, सर प्रतिदिन 1500 रुपये खर्च होता है. इस पर तुरंत 10 हजार रुपये निकाल कर दिया. बुजुर्ग मरीज राम अवतार मंडल ने बताया कि उनका होंठ कट गया था. मायागंज अस्पताल में टांका करने का 200 रुपये ले लिया. बुजुर्ग के होंठ में टांका देखकर 2000 हजार रुपये मदद स्वरूप दिया. वसंतपुर, अकबरनगर के मरीज रवींद्र पासवान ने बताया कि उनकी पत्नी उषा देवी डॉ हेमशंकर शर्मा के यहां भर्ती थी. वहां से मायागंज अस्पताल रेफर किये जाने पर मौर्या हॉस्पिटल के एंबुलेंस के ड्राइवर व अन्य कर्मचारी ने तिलकामांझी के आगे आने पर मारपीट की और पहले 1500 रुपये देने को कहा. विवश होकर 1500 रुपये देना पड़ा. रवींद्र ने बताया कि एंबुलेंस का नंबर 0514 है. आनंदी यादव ने मायागंज अस्पताल में गार्ड द्वारा मरीज के साथ बदसलूकी करने की शिकायत की. अशोक कुमार, शनिचर यादव, शिवदानी मंडल, अनिल मंडल, सुहासिनी कुमारी, प्रकाश दास, दुलारी देवी, नीरज कुमार, संजुल कुमारी, सरिता देवी, राजेंद्र प्रसाद, रामलाल साह, नकुल मंडल, लाखो देवी, रितु कुमारी ने या उनके परिजनों ने चिकित्सा सुविधा में हो रही दिक्कत की जानकारी दी.
एनएमसी बिल को लेकर दिया धन्यवाद. आइएमए के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष डॉ डीपी सिंह ने सांसद पप्पू यादव को लोकसभा में स्थगन समिति में एनएमसी बिल को भेजने में मदद करने के लिए धन्यवाद दिया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें