13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

ठंड में गर्म हुई हरी सब्जियां

ठंड में देरी से पहुंच रहे माल, महंगी हो रही बाहर से आने वाली सब्जियां भागलपुर : ठंड में इन दिनों हरी सब्जियां एक बार फिर गर्म होने लगी हैं. उपभोक्ताओं को ठंड की परेशानी के साथ महंगाई को बोझ बढ़ गया. कारोबारियों के अनुसार ठंड में बाहर से आने वाली सब्जियों की कीमत बढ़ी […]

ठंड में देरी से पहुंच रहे माल, महंगी हो रही बाहर से आने वाली सब्जियां

भागलपुर : ठंड में इन दिनों हरी सब्जियां एक बार फिर गर्म होने लगी हैं. उपभोक्ताओं को ठंड की परेशानी के साथ महंगाई को बोझ बढ़ गया. कारोबारियों के अनुसार ठंड में बाहर से आने वाली सब्जियों की कीमत बढ़ी है, जो कुछ दिनों में सामान्य हो जायेंगी. सब्जी दुकानदार मुन्ना ने बताया कि ठंड के दिनों में हरी सब्जियां अधिक से अधिक दिन सुरक्षित रहती है.

कच्चा माल गाड़ी में बंद रहने से खराब हो जाती हैं. ठंड में दूर से आने वाली हरी सब्जियां जैसे शिमला, मटर, प्याज व टमाटर आदि के भाव चढ़े हैं. चूंकि कोहरा के कारण रास्ते में कई स्थानों पर ट्रक को रोकना पड़ता है. देर से गाड़ी पहुंचती है. मांग के अनुसार चीजों की आपूर्ति नहीं हो पाती है. प्याज नासिक से आ रहे हैं, तो शिमला व मटर रांची व अन्य स्थानों से आ रहे हैं. पिछले वर्ष टमाटर अधिक सस्ता होने से कम किसानों ने टमाटर की खेती की है. मांग के अनुसार टमाटर नहीं आ रहे हैं. हालांकि एक सप्ताह बाद सब्जियां सस्ती हो जायेंगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें