शहर में होगा अंडरग्राउंड केबल बिछाने का काम, खुले में नहीं रहेंगे ट्रांसफॉर्मर
Advertisement
500 करोड़ खर्च से सुधरेगी भागलपुर की बिजली
शहर में होगा अंडरग्राउंड केबल बिछाने का काम, खुले में नहीं रहेंगे ट्रांसफॉर्मर रेलवे की बिजली सप्लाइ की अलग से होगी व्यवस्था, अलीगंज विद्युत उपकेंद्र के लिए डेवलप होगी नयी लाइन भागलपुर : फ्रेंचाइजी एरिया में बिजली सप्लाइ को सुचारु और बेहतर बनाने के लिए काम शुरू हो गया है. बिजली दुरुस्तीकरण पर 500 करोड़ […]
रेलवे की बिजली सप्लाइ की अलग से होगी व्यवस्था, अलीगंज विद्युत उपकेंद्र के लिए डेवलप होगी नयी लाइन
भागलपुर : फ्रेंचाइजी एरिया में बिजली सप्लाइ को सुचारु और बेहतर बनाने के लिए काम शुरू हो गया है. बिजली दुरुस्तीकरण पर 500 करोड़ रुपये खर्च किये जायेंगे. यानी, हरेक सब डिवीजन में 100-100 करोड़ से बिजली सुधार के कार्य होंगे. फ्रेंचाइजी एरिया में कुल पांच विद्युत सब डिवीजन हैं, जिसमें दो शहरी मोजाहिदपुर और तिलकामांझी तथा तीन ग्रामीण क्षेत्र में अलीगंज, नाथनगर एवं कहलगांव विद्युत सब डिवीजन शामिल हैं. पहले फेज में लगभग 300 करोड़ रुपये बिजली सुधार पर खर्च होंगे.
दो बड़ी योजनाओं से होंगे सभी कार्य : इलेक्ट्रिक सप्लाइ एरिया, भागलपुर (बेसा) से मिले कार्य प्रारूप पर हेडक्वार्टर के अधिकारियों ने नोटिस लेना शुरू कर दिया है. कुछ बिंदुओं पर पूछताछ की जा रही है. भागलपुर में कभी रह चुके चीफ इंजीनियर (कॉमर्शियल) नरेंद्र कुमार के नेतृत्व में बिजली सुधारीकरण कार्य होगा. वे भागलपुर की भौगोलिक स्थिति से अवगत हैं. ग्रामीण क्षेत्रों में पंडित दीनदयाल उपाध्याय ग्राम ज्योति योजना से, जबकि इंटेग्रेटेड पावर डेवलपमेंट स्कीम से शहरी क्षेत्र में कार्य होंगे.
गोराडीह ग्रिड से अलीगंज विद्युत उपकेंद्र को जोड़ने के लिए खींची जायेगी लाइन : अलीगंज विद्युत उपकेंद्र काे गोराडीह ग्रिड से जोड़ने के लिए अलग से 33 केवीए लाइन खींची जायेगी. इस नयी लाइन से ट्रिपिंग और ब्रेकडाउन की समस्या दूर होगी. कार्य प्रारूप बना कर भेजा गया है. इधर, 60 करोड़ से पिथना (गोराडीह) में ग्रिड बन रहा है. यह गैस इंसुलेटेड तरीके का इकलौता ग्रिड मार्च तक तैयार होगा. इसकी क्षमता 220/132 केवी (दो लाख 32 हजार वोल्ट/एक लाख 32 हजार वोल्ट) की होगी.
रेलवे के लिए अलग से लाइन
सबौर ग्रिड से भागलपुर रेलवे के लिए अलग से 33 केवीए लाइन खींची जायेगी. रेलवे का डिक्सन मोड़ के नजदीक विद्युत उपकेंद्र भी लगभग बन कर तैयार हो गया है. इससे रेलवे काे सीधी आपूर्ति होगी. वहीं, इस नयी लाइन से मोजाहिदपुर पावर हाउस (विद्युत उपकेंद्र) का बिजली लोड कम होगा.वर्तमान में रेलवे को मोजाहिदपुर पावर हाउस से बिजली मिलती है. वहीं, मोजाहिदपुर पावर हाउस की कनेक्टिविटी अलीगंज विद्युत उपकेंद्र से है.
विद्युत सब डिवीजन कार्यालय का री-मॉडलिंग : तिलकामांझी विद्युत सब डिवीजन कार्यालय को री-मॉडलिंग किया जा रहा है. इससे उपभोक्ताओं को बिल भुगतान के लिए काउंटर पर दो मिनट से ज्यादा रुकना नहीं पड़ेगा. काउंटरों की संख्या बढ़ेगी. री-मॉडलिंग कार्य विद्युत उपभोक्ताआें को कॉरपोरेट ऑफिस का एहसास करायेगा.
बिजली सुधारीकरण की रूप रेखा तैयार कर ली गयी है. सिविल वर्क से लेकर लाइन डेवलप कार्य होंगे. पहले फेज में लगभग 300 करोड़ रुपये खर्च होंगे. कुछ जगहों पर तो सुधार कार्य शुरू भी करा दिया गया है.
एसपी सिंह, उपमहाप्रबंधक सह अधीक्षण अभियंता, इलेक्ट्रिक सप्लाई एरिया, भागलपुर
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement