भागलपुर: जिले में तीन केंद्रों पर चल रहे मैट्रिक कॉपी मूल्यांकन मंगलवार को शांतिपूर्ण संपन्न हुआ. सोमवार को मजिस्ट्रेट की तैनाती होने के बाद केंद्राधीक्षकों ने राहत की सांस ली है, लेकिन पुलिस बल की तैनाती नहीं होने से मजिस्ट्रेट असुरक्षित महसूस कर रहे हैं.
कई बार उन्हें ही पैरवीकार समझ लिया जा रहा है. पिछले कई दिनों से मोक्षदा बालिका इंटर स्कूल केंद्र की केंद्राधीक्षक सुषमा गुप्ता ने दो बार जिलाधिकारी को प्रशासन की तैनाती के लिए आवेदन दिया था.
कॉपी जांच रहे शिक्षकों द्वारा लगातार बरती जा रही अनियमितता से पैरवीकारों को बढ़ावा मिल रहा था. शिक्षक अपनी मरजी से बाहर आ-जा रहे थे और परिचय पत्र भी नहीं लगा रहे थे. इस कारण सेंटर हेड परेशान हो गये थे. मंगलवार को जिस तत्परता से मूल्यांकन कर रहे शिक्षकों ने नियमों का पालन किया है, उससे सेंटर हेड की चिंता कुछ कम हुई है.