भागलपुर : इंडियन मेडिकल एसोसिएशन की अपील पर मंगलवार को निजी क्लिनिक व अस्पतालों में चिकित्सा ठप कर दी गयी थी. दूसरे दिन बुधवार काे इसका साइड इफैक्ट देखने को मिला और 30 फीसदी तक मरीजों की संख्या बढ़ गयी. ठंड की वजह से भी मरीजों की संख्या बढ़ गयी है. जवाहरलाल नेहरू चिकित्सा महाविद्यालय अस्पताल, मायागंज के ओपीडी में जहां ठंड के दिनों में भी सामान्य रूप से 1000 से 1100 मरीजों की संख्या रहती थी, जबकि बुधवार को 1400 पर्ची कटी.
मरीजों को देखने का समय पूरा होने के बाद भी पर्ची कटाने के लिए लंबी कतारें लगी हुई थी. अस्पताल के डाटा इंट्री ऑपरेटर ने बताया कि ठंड में इतने रोगी नहीं आते थे. सर्जरी विभाग में जहां 90 से 100 मरीज आते थे, अभी 181 मरीज आये. वहीं मेडिसिन विभाग में 110 मरीज आते थे, बुधवार को 200 मरीज आये. सदर अस्पताल की ओपीडी में भी यही हाल था. वरीय चिकित्सक डॉ हेमशंकर शर्मा ने बताया कि हड़ताल होने पर दूसरे दिन अस्पतालों में मरीजों की संख्या बढ़ना स्वाभाविक है. अभी कोल्ड डायरिया, सर्दी-खांसी, हृदय मरीजों की संख्या 40 फीसदी तक बढ़ गयी है.