आज से एसडीआरएफ के अलावा एनडीआरएफ भी होगी तलाश में शामिल
Advertisement
लापता बच्चों की मां को आस, लौटकर आयेगा लाल
आज से एसडीआरएफ के अलावा एनडीआरएफ भी होगी तलाश में शामिल घर में मातम, लेकिन उम्मीद की एक किरण अभी भी बाकी है एसडीओ भी पहुंचे देर शाम नाव हादसे को लेकर गंगा घाट पर सबौर : रजंदीपुर में हुए नाव हादसे में डूबे तीन किशोरों का मंगलवार की शाम तक भी कोई पता नहीं […]
घर में मातम, लेकिन उम्मीद की एक किरण अभी भी बाकी है
एसडीओ भी पहुंचे देर शाम नाव हादसे को लेकर गंगा घाट पर
सबौर : रजंदीपुर में हुए नाव हादसे में डूबे तीन किशोरों का मंगलवार की शाम तक भी कोई पता नहीं चल सका. इससे घर वालों और परिजनों में मातम है. तीनों लापता किशोरों की मां का रो-रो कर बुरा हाल है. अब आंख के आंसू सूख गये हैं लेकिन दिल की तड़प साफ दिख रही है. अपने पुत्र की आस में वे बदहाल पड़ी हैं. उनको अब भी आस है कि उनके जिगर का टुकड़ा आयेगा. उधर सुबह से ही जहां एक ओर सीओ तरुण केशरी और सबौर थानाध्यक्ष राजीव कुमार एसडीआरएफ की टीम के साथ गंगा की दिन भर खाक छानते रहे, वहीं दूसरी ओर तीन टीम कहलगांव तक ढूंढ़ने के बाद भी गंगा में समा चुके किशोरों को खोजने में सफल नहीं हो सकी.
देर शाम सदर एसडीओ सुहर्ष भगत भी गंगा घाट पर हुंचे और उपस्थित परिजनों को सांत्वना दी. साथ ही कहा कि बुधवार से एनडीआरएफ की टीम भी तीनों लापता बच्चों की गंगा में तलाश करेगी. दिन भर गंगा के किनारे गांव के दर्जनों लोग डटे रहे.
नौवीं का छात्र है राजेश
लापता बच्चे में से एक राजेश उच्च विद्यालय सबौर में नौवीं कक्षा का छात्र था. पढ़ने में वह काफी अच्छा है. मां सोनी देवी कहती हैं की हमरो बाबु जरूर एेतै. राजेश दो भाई है उससे छोटे का नाम श्याम है. पिता रविन्द्र मंडल किसानी करते हैं. वहीं लापता आशीष कुमार की मां कुसुमा देवी की भी वही हालात हैं. पति वसंत मंडल भी किसानी करते हैं. आशीष चार भाई है. जबकि लापता सोहित कुमार की मां गीता देवी की स्थिति भी बेहाल है. पिता विनोद मंडल किसानी ही करते हैं. तीनों परिवारों में मातम छाया है. घरों में चूल्हा नहीं जल रहा है. घर की हालत देख परिजन और अगल-बगल के लोग भी गमगीन हैं. अब इन घरों में नव वर्ष का उत्सव कभी नहीं मनाया जायेगा. कभी अब पिकनिक गांव के लोग ही नहीं मनायेंगे.
ये छह गंगा की गोद में समाने से बच गये
संतोष कुमार पिता सुबोध मंडल
रोहित कुमार पिता विनोद मंडल
शशि कुमार पिता वसंत मंडल
गुलशन कुमार पिता रामधन्नी मंडल
रौशन कुमार पिता स्व लाले मंडल
गुलशन कुमार पिता स्व लाले मंडल
ये बच्चे पहले नाव से वहीं उस पार मौजुद थे जो पिकनिक का सामान लेकर गये थे.
शुभम कुमार पिता सुबोध मंडल
सूरज कुमार पिता बबलु मंडल
डब्ल्यू कुमार पिता मनोज मंडल
कुंदन कुमार पिता मनोज मंडल
अमन कुमार पिता जितो मंडल
ये हैं लापता
राजेश कुमार पिता रविन्द्र मंडल, मां सोनी देवी
आशीष कुमार पिता वसंत मंडल, मां कुसुमा देवी
सोहित कुमार पिता विनोद मंडल, मां गीता देवी
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement