Advertisement
काली पूजा में पीटा था शनिवार को पिट गया
अपहरण कर बंधक बनाकर दबंगों द्वारा मारने पीटने का मामला मायागंज में चल रहा घायल मनीष का इलाज भागलपुर : बबरगंज थानाक्षेत्र के गंगटी के मनीष यादव को कुछ दबंगों ने सरेराह अपहरण कर उसे खंडहर में बंधक बनाकर मारने-पीटने के मामले की तफ्तीश में जुटी पुलिस को चौंकाने वाले तथ्य हाथ लगे हैं. पुलिस […]
अपहरण कर बंधक बनाकर दबंगों द्वारा मारने पीटने का मामला
मायागंज में चल रहा घायल मनीष का इलाज
भागलपुर : बबरगंज थानाक्षेत्र के गंगटी के मनीष यादव को कुछ दबंगों ने सरेराह अपहरण कर उसे खंडहर में बंधक बनाकर मारने-पीटने के मामले की तफ्तीश में जुटी पुलिस को चौंकाने वाले तथ्य हाथ लगे हैं.
पुलिस सूत्रों के अनुसार इस साल काली पूजा के दौरान मनीष कुमार यादव व साथियों ने आरोपितों को मारापीटा था. तब से बदले की आग में झुलस रहे आरोपितों को शनिवार की रात में बदला लेने का मौका मिल गया. आरोपितों ने मनीष को सरेराह उठाया और उसे एक खंडहर में ले जाकर खूब मारापीटा. मायागंज हॉस्पिटल में गंभीरावस्था में इलाजरत मनीष के परिजनों के आरोपों के मद्देनजर आरोपितों की तलाश में पुलिस जुट गयी है. बबरगंज थानाक्षेत्र के अलीगंज गंगटी के मनीष कुमार यादव के परिजनों के मुताबिक शनिवार की रात करीब साढ़े नौ बजे अलीगंज महेशपुर के पप्पू गोस्वामी का बेटा गौरव उर्फ बाबा, बिंदा साह का बेटा पिंटा साह और अलीगंज के नारियल कुमार सहित अन्य लोगों ने अलीगंज चौक के समीप मनीष का अपहरण कर लिया था.
उक्त लोगों ने मनीष को अलीगंज के महेशपुर के मड़वा स्थित एक खंडहर में ले गये और उसे मारापीटा. यहां तक आरोपितों ने मनीष के मोबाइल से फोन कर 50 हजार रुपये की रंगदारी मांगी. उक्त लोगों ने फोन का लाउडस्पीकर ऑन कर मनीष के चीखने-चिल्लाने की आवाज सुनायी. मारने-पीटने से मनीष गंभीर रूप से घायल हो गया. घबराये परिजनों ने इसकी सूचना बबरगंज पुलिस को दी. मौके पर पहुंची बबरगंज पुलिस खंडहर पहुंची और उसे मायागंज हॉस्पिटल में भर्ती कराया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement