Advertisement
नये साल में मरीजों को सस्ती दवा मिलने की मुराद होगी पूरी
भागलपुर : मायागंज हॉस्पिटल में इलाज के लिए आनेवाले मरीजों को सस्ती दवा मिल सके, इसके लिए यहां पर दो दुकान खुलने के प्रस्ताव को हरी झंडी मिल चुकी है. नये साल में सस्ती दवा खरीदने का सपना पूरा हो जायेगा. इस बाबत मायागंज हॉस्पिटल के अधीक्षक डॉ आरसी मंडल ने कहा कि दो लोगों […]
भागलपुर : मायागंज हॉस्पिटल में इलाज के लिए आनेवाले मरीजों को सस्ती दवा मिल सके, इसके लिए यहां पर दो दुकान खुलने के प्रस्ताव को हरी झंडी मिल चुकी है. नये साल में सस्ती दवा खरीदने का सपना पूरा हो जायेगा. इस बाबत मायागंज हॉस्पिटल के अधीक्षक डॉ आरसी मंडल ने कहा कि दो लोगों ने जेनरिक दवा की दुकान खोलने के लिए आवेदन किया था. इनमें से एक अजय कुमार भारती को जेनरिक दवा बेचने का लाइसेंस तक मिल चुका है. इन दुकानदारों को दवा भारत सरकार का स्वास्थ्य मंत्रालय उपलब्ध करायेगा.
इमरजेंसी परिसर में खुलेगी दवा की दुकानें : हॉस्पिटल अधीक्षक डॉ आरसी मंडल ने बताया कि हॉस्पिटल इमरजेंसी परिसर स्थित सुलभ शौचालय के बगल में खाली पड़ी दो दुकानों में जेनरिक दवा की दुकान खुलेंगी. मानक के अनुसार, दुकान कम से कम 120 वर्ग फीट में होनी चाहिए. डॉ मंडल ने बताया कि एक से दो माह के अंदर हर हाल में वहां पर जेनरिक दवा की दुकान खुल जायेगी.
2017 अलविदा, 2018 का किया स्वागत
वर्ष 2017 को अलविदा करने व वर्ष 2018 का स्वागत करने के लिए पूरा शहर रात 12 बजे की प्रतीक्षा कर रहा था. जैसे ही घड़ी की सूई 12 पर पहुंची, लोग घरों से निकले और पटाखे छोड़े. हैप्पी न्यू ईयर कह एक दूसरे को बधाई दी. शहर के होटलों, रेस्टोरेंट में लोगों नववर्ष का जश्न मनाया. इन जगहों पर देर रात रंगारंग कार्यक्रम हुआ.
नामचीन कलाकारों ने संगीत व अन्य कार्यक्रम कर लोगों का मनोरंजन किया. नववर्ष को लेकर लोगों में गजब का उत्साह देखने को मिला. नववर्ष की पूर्व संध्या पर पछुआ हवा चलने से ठंड में अचानक वृद्धि हो गयी. इस ठंड में भी लोगों में नववर्ष का उत्साह कम नहीं हुआ. देर रात कार्यक्रमों में लोग नाचते झूमते रहे.
भागलपुर : नये साल 2018 के स्वागत में रविवार को पूरा शहर उत्साहित दिखा. जैसे ही घड़ी की सूई 12 बजे पर आयी, तो पूरा शहर आतिशबाजी से गूंज उठा. एक स्वर में लोगों ने हैप्पी न्यू ईयर कह कर एक-दूसरे को विश किया. जिले के होटल, रेस्टोरेंट से लेकर क्लब में न्यू ईयर सेलिब्रेट करने की धूम थी. मोबाइल पर लगातार मैसेज आ रहे थे. लोग एक-दूसरे से गले मिल रहे थे.
बीते वर्ष की विदाई व नववर्ष के स्वागत की शुभकामना दे रहे थे. कुल मिलाकर चारों तरफ नये साल के आगाज को लेकर रौनक दिख रही थी.
नृत्य-संगीत की धूम : बरारी रोड स्थित रूप विहार में बाॅलीवुल गाला नाइट का आयोजन हुआ. इसमें जी-स्टार सारेगामापा के पर्णा सरकार और जीत आचार्या अपने नगमों से अतिथियों को झुमाते रहे. एडीजी डांस ग्रुप, मुंबई की ओर एक से एक नृत्य की प्रस्तुति देकर लोगों का दिल जीत लिया. मैनेजर विजय झा गांधी ने अतिथियों का स्वागत किया. नये साल का आगाज होते ही यहां पर जुटे अतिथियों ने अपने परिवार के साथ झूमने लगे.
देर रात तक नववर्ष का लुत्फ उठाया. मौके पर डॉ संजय सिंह, डिप्टी मेयर राजेश वर्मा, डॉ प्रतिभा सिंह, डॉ अजय कुमार सिंह, राजू यादव आदि उपस्थित थे.
बच्चों ने की खूब मौज-मस्ती : सेलेस्को की ओर से खरमनचक स्थित राजमहल पैलेस-मर्यादा में रविवार को वर्षांत व नववर्ष के स्वागत में समारोह कार्निवल हुआ. इसमें बच्चों ने खूब मौज-मस्ती की. इससे पहले कार्यक्रम का उद्घाटन विधायक अजीत शर्मा, मेयर सीमा साहा, डिप्टी मेयर राजेश वर्मा, नगर आयुक्त श्याम बिहारी मीना, पूर्व मेयर दीपक भुवानियां, श्रवण बाजोरिया, अश्विनी जोशी मोंटी ने संयुक्त रूप से किया. यहां चटपटे व्यंजन के काउंटर व विभिन्न प्रकार के गेम के स्टॉल सजे थे. मौके पर अध्यक्ष नीरज गोयनका, सचिव जॉनी संथालिया, विनीत बुधिया, रवि शर्मा, रवि सराफ आदि उपस्थित थे. हिंदुस्तान क्लब, गांधी शांति प्रतिष्ठान में भी वर्षांत समारोह हुआ.
नववर्ष मिलन समारोह में जुटे गण्यमान्य : इस्टर्न बिहार इंडस्ट्रीज एसोसिएशन की ओर से स्टेशन चौक के समीप श्वेतांबर जैन धर्मशाला में नववर्ष मिलन समारोह हुआ. कार्यक्रम का संचालन अध्यक्ष प्रदीप झुनझुनवाला, संरक्षक मुकुटधारी अग्रवाल, महासचिव आलोक अग्रवाल एवं संयोजक रूपेश वैद ने किया. समारोह में जिला उद्योग केंद्र के जीएम एनके झा, पूर्व मेयर दीपक भुवानिया, चेंबर ऑफ कॉमर्स के महासचिव अशोक भिवानीवाला, श्रवण बाजोरिया, रोटरी क्लब के अध्यक्ष विनोद जैन, अजय कानोडिया, संजू गुप्ता, जयकिशोर शर्मा, महेश शर्मा,प्रदीप गुड्डेवाल, मोहन केडिया आदि ने शामिल होकर एक-दूसरे को नववर्ष की बधाई दी.
रेस्टोरेंट में सजा स्पेशल डिश : ग्राहकों के लिए नववर्ष के स्वागत में स्पेशल डिश परोसी जा रही थी. अलग-अलग होटलों व फैमिली रेस्टोरेंट में ग्राहकों को लुभाने का महानगरीय शैली अपनायी गयी थी. होटल में जैसे ही अपना आर्डर दिया, ग्राहकों को स्पेशल सूप मुफ्त में परोसा गया. किसी रोस्टोरेंट में नववर्ष को लेकर साउंड सिस्टम की व्यवस्था की गयी थी.
एक से एक म्यूजिकल धुन सुनते हुए लोगों ने लजीज व्यंजन का मजा लिया. कहीं कैंडल नाइट डिनर की व्यवस्था की गयी थी, जो एक जनवरी को भी शाम में रहेगी. कहीं पंजाबी कूक तो कहीं लखनवी बिरयानी के लिए कारीगर मंगाये गये थे, जो ग्राहकों को अलग टेस्ट का मजा दिया. अधिकतर होटलों व रेस्टोरेंट में फ्री होम डिलिवरी की भी सुविधा दी गयी थी, चूंकि कई लोगों ने अपने घर में ही परिवार के साथ रेस्टोरेंट के व्यंजन का मजा लिया.
भागलपुर. एक दिन पहले रविवार को सभी जगहों पर लोग नववर्ष की तैयारी में जुटे हुए थे. चाहे चिल्ड्रेन पार्क हो, जयप्रकाश उद्यान हो या बाजार ही क्यों नहीं हो. सभी में एक ही उत्साह था कि नववर्ष को लेकर सोमवार को पूरी तरह से तैयार रहें और नववर्ष को धूमधाम से मनाने में कोई कमी नहीं रह जाये.
इस प्रकार शाम होते-होते पूरा शहर नववर्ष मनाने को तैयार हो चुका था. बस उन्हें इंतजार है दूसरे दिन के सुबह होने का. युवाओं की टोली सैंडिस कंपाउंड में पैदल पथ को नववर्ष के स्वागत के लिए चूना व ब्लिचिंग पाउडर की लाइनिंग दी गयी थी, तो योग स्थल पर साफ-सफाई चल रही थी. जयप्रकाश उद्यान में अधिकांश स्थानों की सफाई की गयी. यहां फूलों के नये पौधे भी लगाये गये थे. चिल्ड्रेन पार्क में भी फव्वारे और झूले को दुरुस्त कर लिया गया था. लाइटिंग की सजावट से पार्क भव्य लग रहा था. यहां पर युवा व बच्चों की धमा-चौकड़ी रविवार शाम से ही शुरू हो चुकी थी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement