भागलपुर: तपती धूप व ऊमस भरी गरमी से परेशान स्कूली बच्चों के लिए खुशखबरी है. जिलाधिकारी के निर्देश पर जिला शिक्षा पदाधिकारी सूर्यदेव कुमार पासवान ने सोमवार को पत्र जारी कर जिले के सभी सरकारी/गैर सरकारी प्राथमिक व मध्य विद्यालय स्कूल को मंगलवार से मॉर्निग कर दिया है.
कक्षा सुबह 6.30 बजे से लगेगी और छुट्टी 11.30 बजे दिन में होगी. उल्लेखनीय है कि तपती धूप व ऊमस भरी गरमी में डे- स्कूल होने के कारण विभिन्न विद्यालयों के छोटे व बड़े बच्चों के बेहोश होने, पेट में दर्द, उलटी, सिर दर्द व लू लगने की खबर आ रही थी.
अभिभावक भी कड़ी धूप के कारण बच्चों को स्कूल जाने से मना कर रहे थे. स्कूलों के शिक्षकों के अनुसार कड़ी धूप की वजह से कक्षा में छात्र की उपस्थिति कम हो रही थी. छात्रों के पिता -माता स्कूल का चक्कर काट यह पता लगाने में लगे थे कि कब से कक्षा मॉर्निग होगा. जिलाधिकारी के इस आदेश से स्कूली बच्चे और उनके अभिभावकों में खुशी की लहर है.